महाराष्ट्र: ब्लैक फंगस के कारण दोनों आंखें गंवा चुके पुलिसकर्मी ने आत्महत्या की

By भाषा | Updated: July 3, 2021 21:11 IST2021-07-03T21:11:50+5:302021-07-03T21:11:50+5:30

Maharashtra: Policeman who lost both eyes due to black fungus commits suicide | महाराष्ट्र: ब्लैक फंगस के कारण दोनों आंखें गंवा चुके पुलिसकर्मी ने आत्महत्या की

महाराष्ट्र: ब्लैक फंगस के कारण दोनों आंखें गंवा चुके पुलिसकर्मी ने आत्महत्या की

नागपुर (महाराष्ट्र), तीन जुलाई ब्लैक फंगस संक्रमण के चलते हाल में अपनी दोनों आंखें गंवा चुके 46 वर्षीय एक पुलिसकर्मी ने शनिवार को यहां खुद को गोली मार कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल प्रमोद मेरगुरवर ने शहर के मणकापुरा इलाका स्थित आवास पर दोपहर करीब तीन बजे अपनी पिस्तौल से मुंह में गोली मार ली।

अधिकारी ने बताया कि मेरगुरवर कुछ साल पहले प्रतिनियुक्ति पर विशेष सुरक्षा इकाई (एसपीयू) में शामिल हुए थे। वह कोरोना वायरस संक्रमण से उबर गये थे, लेकिन बाद में ब्लैक फंगस (म्युकोरोमाइकोसिस) से संक्रमित हो गये थे।

उन्होंने बताया कि मेरगुरवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिस दौरान चिकित्सकों को उनकी एक आंख निकालनी पड़ी और जब संक्रमण तेजी से फैलना शुरू हुआ तब उन्होंने दूसरी आंख भी गंवा दी।

अधिकारी ने बताया कि रोग से उबरने के बाद पुलिसकर्मी अवसाद में थे।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटनावश हुई मौत का एक मामला दर्ज किया गया है।

मेरगुरवर के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Policeman who lost both eyes due to black fungus commits suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे