महाराष्ट्र : पुलिस ने लापता बच्ची को पांच घंटे के भीतर ढूंढ निकाला

By भाषा | Updated: July 3, 2021 17:52 IST2021-07-03T17:52:28+5:302021-07-03T17:52:28+5:30

Maharashtra: Police traces missing girl within five hours | महाराष्ट्र : पुलिस ने लापता बच्ची को पांच घंटे के भीतर ढूंढ निकाला

महाराष्ट्र : पुलिस ने लापता बच्ची को पांच घंटे के भीतर ढूंढ निकाला

ठाणे, तीन जुलाई महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी के एक गांव से अगवा की गयी एक साल की बच्ची को पुलिस ने पांच घंटे के भीतर ढूंढ लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। कुछ अज्ञात लोगों ने बच्ची का अपहरण कर लिया था।

भिवंडी तालुका थाने के वरिष्ठ निरीक्षक राम बालसिंह ने बताया कि बच्ची का अपहरण शेलार गांव स्थित उसके घर से बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को उस वक्त किया गया, जब उसकी मां शौच के लिए बाहर निकली थी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक बच्ची की मां घर का दरवाजा बाहर से बंद करके गयी थी और जब वह वापस लौटी तो उसने देखा कि ताला खुला हुआ है और बच्ची लापता है।

उन्होंने बताया कि महिला ने बच्ची को आस-पास के इलाके में ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिली। उसके बाद उसने अपहरण का मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की गई।

पुलिस ने शुक्रवार को सुबह करीब छह बजे बच्ची को एक मंदिर के नजदीक देखा और उसे पुन: उसके माता-पिता के पास भेज दिया। पुलिस अपहरणकर्ताओं का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Police traces missing girl within five hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे