महाराष्ट्र: नासिक चर्च में पादरी ने आत्महत्या की कोशिश की

By भाषा | Updated: December 19, 2021 21:12 IST2021-12-19T21:12:21+5:302021-12-19T21:12:21+5:30

Maharashtra: Pastor attempts suicide in Nashik church | महाराष्ट्र: नासिक चर्च में पादरी ने आत्महत्या की कोशिश की

महाराष्ट्र: नासिक चर्च में पादरी ने आत्महत्या की कोशिश की

नासिक, 19 दिसंबर महाराष्ट्र के नासिक में रविवार को एक पादरी ने चर्च के भीतर आत्मदाह करने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बचाया और निकट के अस्पताल ले गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना यहां शालीमार चौक के सेंट थॉमस चर्च में प्रार्थना सत्र के दौरान हुई। अधिकारी ने बताया, ‘‘ पादरी की पहचान फादर आनंद आप्टे के रूप में हुई है। उन्होंने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने तत्काल आग की लपटों को बुझा दिया। वह 15 फीसदी तक जले हैं और जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उनका दावा है कि उनके कुछ वरिष्ठ उन्हें परेशान कर रहे हैं।’’

उन्होंने बताया कि भद्रकाली पुलिस थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Pastor attempts suicide in Nashik church

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे