Maharashtra: पुणे में पुलिस वालों पर बढ़ा संक्रमण का संकट, नौ कर्मियों का कोरोना वायरस टेस्ट आया पॉजिटिव

By गुणातीत ओझा | Published: April 29, 2020 07:55 AM2020-04-29T07:55:43+5:302020-04-29T07:55:43+5:30

पुणे पुलिस के नौ कर्मी अब तक कोरोनो वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इन पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए लोगों को पृथक किया गया है। पुणे शहर में पुलिस थानों में से एक से संबद्ध एक कांस्टेबल और उसकी पत्नी 17 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

Maharashtra: nine Pune Policemen corona virus test came positive | Maharashtra: पुणे में पुलिस वालों पर बढ़ा संक्रमण का संकट, नौ कर्मियों का कोरोना वायरस टेस्ट आया पॉजिटिव

पुणे में नौ पुलिसकर्मियों का कोरोना वायरस टेस्ट आया पॉजिटिव

Highlightsपुणे शहर में पुलिस थानों में से एक से संबद्ध एक कांस्टेबल और उसकी पत्नी 17 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।अब तक पुणे पुलिस के नौ कर्मी संक्रमित पाए गए हैं। आयुक्त ने बताया कि इन नौ मामलों में से सात एक ही पुलिस थाने से हैं।

पुणे। पुणे पुलिस के नौ कर्मी अब तक कोरोनो वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इन पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए लोगों को पृथक किया गया है। पुणे शहर में पुलिस थानों में से एक से संबद्ध एक कांस्टेबल और उसकी पत्नी 17 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद कुछ और पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए। पुलिस आयुक्त के वेंकटेशम ने बताया, ‘‘अब तक पुणे पुलिस के नौ कर्मी संक्रमित पाए गए हैं।’’ आयुक्त ने बताया कि इन नौ मामलों में से सात एक ही पुलिस थाने से हैं।

महाराष्ट्र के पुणे में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 84 नए मामले सामने आए ते जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1,348 हो गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि पुणे जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से तीन और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 80 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 71 मामले पुणे शहर से, पिंपरी-चिंचवाड़ से 11 और जिले के ग्रामीण भागों से दो मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में 729 नए मामले, संक्रमितों की संख्या नौ हजार के पार पहुंची

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 729 नए मरीज सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,318 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 31 और लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हुई है। राज्य में अब तक 400 लोग कोविड-19 की वजह से जान गंवा चुके हैं। राज्य सरकार की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक संक्रमण के 9,318 मामले सामने आए हैं जिनमें 729 नए मामले हैं। वहीं 400 लोगों की मौत हुई है और 1,388 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अभी 7,530 लोगों का उपचार चल रहा है।

Web Title: Maharashtra: nine Pune Policemen corona virus test came positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे