Maharashtra News: मुंबई में कोरोना वायरस के 100 नए केस, 5 और की मौत, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1018 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 7, 2020 20:47 IST2020-04-07T20:27:58+5:302020-04-07T20:47:23+5:30

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य की बात करें तो महाराष्ट्र में आज 150 नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से ग्रस्त मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,018 हो गई है। 

Maharashtra News: 100 new cases of corona virus and 5 deaths recorded in Mumbai today, total number of infected in the state is 1018 | Maharashtra News: मुंबई में कोरोना वायरस के 100 नए केस, 5 और की मौत, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1018 

Maharashtra News: मुंबई में कोरोना वायरस के 100 नए केस, 5 और की मौत, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1018 

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटे में 508 पॉजिटिव मामलों में बढ़ोतरी हुई है, इसके अलावा 13 मौत भी दर्ज की गई है। भारत में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4789 पहुंच चुकी है। 

मुंबईः मुंबई में मंगलवार को कोविड-19 के कम से कम 100 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही शहर मे अभी तक वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 590 हो गयी है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संक्रमण से आज पांच लोगों की मौत हुई है। अ

भी तक शहर में 40 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है। उसमें कहा गया है कि संख्या में इतनी वृद्धि इसलिए हुई है क्योंकि 55 मरीज उच्च खतरे वाले सील किये गये इलाकों से मिले हैं और ये सभी स्वास्थ्य टीमों द्वारा सघन जांच और संपर्क का पता लगाने के कारण सामने आ पाएं हैं।

वहीं पूरे महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य की बात करें तो महाराष्ट्र में आज 150 नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से ग्रस्त मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,018 हो गई है। 

भारत में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा जानकारी के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 508 पॉजिटिव मामलों में बढ़ोतरी हुई है, इसके अलावा 13 मौत भी दर्ज की गई है। ऐसे में भारत में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4789 पहुंच चुकी है। 

बताते चलें कि इनमें से 4312 एक्टिव केस, अभी तक  353 लोग ठीक हो चुके है। इसके अलावा भारत में मृतकों की संख्या 124 हो चुकी है। समाचार एजेंसी एएऩआई ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के हवाले से ये जानकारी दी है। 

Web Title: Maharashtra News: 100 new cases of corona virus and 5 deaths recorded in Mumbai today, total number of infected in the state is 1018

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे