महाराष्ट्र को हर महीने कोविड रोधी टीके की तीन करोड़ खुराक की जरूरत: टोपे

By भाषा | Updated: July 12, 2021 13:10 IST2021-07-12T13:10:00+5:302021-07-12T13:10:00+5:30

Maharashtra needs 30 million doses of anti-Covid vaccine every month: Tope | महाराष्ट्र को हर महीने कोविड रोधी टीके की तीन करोड़ खुराक की जरूरत: टोपे

महाराष्ट्र को हर महीने कोविड रोधी टीके की तीन करोड़ खुराक की जरूरत: टोपे

मुंबई, 12 जुलाई महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए राज्य की पूरी पात्र आबादी का जल्द से जल्द टीकाकरण करने के लिए प्रति माह कोविड रोधी टीके की कम से कम तीन करोड़ खुराक की जरूरत होगी।

टोपे ने पीटीआई-भाषा से कहा कि राज्य की प्रतिदिन 15 लाख लोगों के टीकाकरण की क्षमता है लेकिन ‘टीकों की कमी के कारण’ अभी एक दिन में केवल दो या तीन लाख लोगों को ही टीका लग पा रहा है।

मंत्री ने कहा, ‘‘तीन दिन पहले, हमें टीके की सात लाख खुराक मिलीं। आज दिन खत्म होने के साथ ही यह खेप भी खत्म हो जाएगी। अब तक हमें टीके की 3.60 करोड़ से अधिक खुराक मिली हैं जिनमें से करीब 25 लाख खुराक की राज्य सरकार ने सीधी खरीद की है।’’

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक रविवार तक राज्य में टीके की कुल 3,65,25,990 खुराक की खपत हुई।

राज्य में टीकों के अभाव के बारे में एक सवाल के जवाब में टोपे ने कहा, ‘‘हम अपनी क्षमता से कम काम कर पा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि टीकों की ठीक तरह से आपूर्ति होती है तो पूरी पात्र आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य जल्द से जल्द प्राप्त किया जा सकेगा।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 8,535 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले 61,57,799 पर पहुंच गए, वहीं 156 संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या 1,25,878 पर पहुंच गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra needs 30 million doses of anti-Covid vaccine every month: Tope

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे