महाराष्ट्र: बहुमत साबित करने के लिए मुंबई के होटल में एनसीपी-शिवसेना की बैठक, आदित्य को लेकर पहुंचे उद्धव
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 26, 2019 14:26 IST2019-11-26T13:49:39+5:302019-11-26T14:26:19+5:30
महाराष्ट्र विधानसभा में कल (27 नवंबर) को बहुमत साबित करने को लेकर शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की बैठक मुंबई के एक होटल में चल रही है। बैठक में दोनों दलों के बड़े नेता मौजूद है। दिलचस्प बात यह है कि इस बैठक में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे को लेकर बैठक में पहुंचे हैं।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे। (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र विधानसभा में कल (27 नवंबर) को बहुमत साबित करने को लेकर शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की बैठक मुंबई के एक होटल में चल रही है। बैठक में दोनों दलों के बड़े नेता मौजूद है। दिलचस्प बात यह है कि इस बैठक में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे को लेकर बैठक में पहुंचे हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, एनसीपी और शिवसेना के नेताओं की बैठक मुंबई के सोफिटेल होटल में चल रही है। बैठक में शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत मौजूद बताए जा रहे हैं।
Meeting of NCP and Shiv Sena leaders underway at Sofitel Hotel in Mumbai. Leaders including Sharad Pawar, Praful Patel, Jayant Patil, Supriya Sule, Chhagan Bhujbal,Uddhav Thackeray, Aaditya Thackeray and Sanjay Raut present pic.twitter.com/8r7dAbyi6C
— ANI (@ANI) November 26, 2019
खबर यह भी है कि महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार (27 नवंबर) को बहुमत परीक्षण से पहले शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन अपने नेता का ऐलान करेगा। एएनआई की खबर के मुताबिक, आज (26 नवंबर) को शाम 5 बजे गठबंधन के नेता का ऐलान किया जाएगा। शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन के नेता के नाम का ऐलान विधायकों की साझा बैठक के बाद किया जाएगा।
Mumbai: MLAs of NCP, Shiv Sena and Congress to hold a joint meeting at 5 pm today to elect the leader of their alliance. #Maharashtrahttps://t.co/0o1offN4Ls
— ANI (@ANI) November 26, 2019
महाराष्ट्र के सियासी घमासान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक कर रहे हैं।