महाराष्ट्र: बहुमत साबित करने के लिए मुंबई के होटल में एनसीपी-शिवसेना की बैठक, आदित्य को लेकर पहुंचे उद्धव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 26, 2019 14:26 IST2019-11-26T13:49:39+5:302019-11-26T14:26:19+5:30

महाराष्ट्र विधानसभा में कल (27 नवंबर) को बहुमत साबित करने को लेकर शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की बैठक मुंबई के एक होटल में चल रही है। बैठक में दोनों दलों के बड़े नेता मौजूद है। दिलचस्प बात यह है कि इस बैठक में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे को लेकर बैठक में पहुंचे हैं।

Maharashtra: NCP-Shiv Sena meeting in Mumbai hotel to prove majority, all BIG leaders present | महाराष्ट्र: बहुमत साबित करने के लिए मुंबई के होटल में एनसीपी-शिवसेना की बैठक, आदित्य को लेकर पहुंचे उद्धव

एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे। (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र विधानसभा में कल (27 नवंबर) को बहुमत साबित करने को लेकर शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की बैठक मुंबई के एक होटल में चल रही है। बैठक में दोनों दलों के बड़े नेता मौजूद है। दिलचस्प बात यह है कि इस बैठक में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे को लेकर बैठक में पहुंचे हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, एनसीपी और शिवसेना के नेताओं की बैठक मुंबई के सोफिटेल होटल में चल रही है। बैठक में शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत मौजूद बताए जा रहे हैं।


खबर यह भी है कि महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार (27 नवंबर) को बहुमत परीक्षण से पहले शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन अपने नेता का ऐलान करेगा। एएनआई की खबर के मुताबिक, आज (26 नवंबर) को शाम 5 बजे गठबंधन के नेता का ऐलान किया जाएगा। शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन के नेता के नाम का ऐलान विधायकों की साझा बैठक के बाद किया जाएगा।  


 

महाराष्ट्र के सियासी घमासान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक कर रहे हैं।

Web Title: Maharashtra: NCP-Shiv Sena meeting in Mumbai hotel to prove majority, all BIG leaders present

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे