महाराष्ट्र: शाम 5 बजे होगा शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के नेता का ऐलान, MLA की साझा बैठक में लिया जाएगा फैसला

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: November 26, 2019 14:25 IST2019-11-26T14:03:41+5:302019-11-26T14:25:17+5:30

शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन के नेता के नाम का ऐलान विधायकों की साझा बैठक के बाद किया जाएगा।

Maharashtra: NCP, Shiv Sena and Congress to hold a joint MLA meeting at 5 pm to elect leader alliance | महाराष्ट्र: शाम 5 बजे होगा शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के नेता का ऐलान, MLA की साझा बैठक में लिया जाएगा फैसला

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे। (फाइल फोटो)

Highlightsशिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी के महाविकास अघाडी गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई जल्द से जल्द बहुमत परीक्षण कराए जाने की अपनी याचिका लेकर कामयाबी पाई है, जिसके बाद राज्य के सियासी समीकरण एकदम बदल से गए हैं। महाराष्ट्र के राजनीतिक घमासान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी संसद के पीएम चेंबर में मौजूद हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार (27 नवंबर) को बहुमत परीक्षण से पहले शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन ने अपने नेता का ऐलान करेगा। एएनआई की खबर के मुताबिक, आज (26 नवंबर) को शाम 5 बजे गठबंधन के नेता का ऐलान किया जाएगा। शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन के नेता के नाम का ऐलान विधायकों की साझा बैठक के बाद किया जाएगा।   

बता दें कि समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, एनसीपी और शिवसेना के बड़े नेताओं की बैठक मुंबई के सोफिटेल होटल में चल रही है। बैठक में शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत मौजूद बताए जा रहे हैं।


बता दें कि शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी के महाविकास अघाडी गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई जल्द से जल्द बहुमत परीक्षण कराए जाने की अपनी याचिका लेकर कामयाबी पाई है, जिसके बाद राज्य के सियासी समीकरण एकदम बदल से गए हैं। 

इससे पहले राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फड़नवीस नीत सरकार को बहुमत साबित करने के लिए दो हफ्ते का वक्त दिया था। महाविकास अघाडी गठबंधन राज्यपाल कोश्यारी के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चला गया था।

महाराष्ट्र के राजनीतिक घमासान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी संसद के पीएम चेंबर में मौजूद हैं। तीनों की महाराष्ट्र को लेकर बैक चल रही हैं। आज (26 नवंबर) को दिन के साढ़े तीन बजे मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस मीडिया को संबोधित करेंगे।

Web Title: Maharashtra: NCP, Shiv Sena and Congress to hold a joint MLA meeting at 5 pm to elect leader alliance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे