महाराष्ट्र: एनसीपी प्रमुख के पोते ने कहा- अजित पवार वापस आ गए हैं, हम उनके दिशा निर्देश में काम करेंगे
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: November 27, 2019 09:56 IST2019-11-27T09:26:43+5:302019-11-27T09:56:19+5:30
रोहित पवार ने मीडिया से कहा, ''हम खुश हैं कि अजित पवार वापस आ गए हैं। वह भी यहां मौजूद हैं। वह एनसीपी का एक हिस्सा हैं। आगे हम उनके दिशानिर्देश में काम करेंगे।''

एनसीपी नेता रोहित पवार शरद पवार के भाई के पोते हैं। (फोटो- एएनआई)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) विधायक रोहित पवार ने बुधवार (27 नवंबर) को महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र शामिल होने के दौरान अजित पवार को लेकर सद्भाव भरा बयान दिया। रोहित पवार एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भाई के पोते हैं। रोहित पवार ने मीडिया से कहा, ''हम खुश हैं कि अजित पवार वापस आ गए हैं। वह भी यहां मौजूद हैं। वह एनसीपी का एक हिस्सा हैं। आगे हम उनके दिशा निर्देश में काम करेंगे।''
पवार परिवार में अजित पवार को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। एनसीपी नेता और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भी अन्य विधायकों के साथ अजित पवार का गर्मजोशी से स्वागत किया।
NCP MLA Rohit Pawar (grand nephew of NCP chief Sharad Pawar) at the assembly in Mumbai: We are happy that Ajit Pawar has come back. He is also here today. He is a part of NCP. Going forward, we would work under his guidance. #Maharashtrapic.twitter.com/cLx7R5KQk9
— ANI (@ANI) November 27, 2019
अजित पवार अपनी बहन सुप्रिया सुले से गले मिलते नजर आए। इस दौरान सुप्रिया सुले मुस्करा रही थीं।
#WATCH NCP leader Supriya Sule welcomed Ajit Pawar and other newly elected MLAs at #Maharashtra assembly, earlier today. #Mumbaipic.twitter.com/vVyIZfrl1x
— ANI (@ANI) November 27, 2019
बता दें कि पिछले 23 नवंबर की सुबह अजित पवार ने महाराष्ट्र के नए उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। अजित पवार ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया था। नतीजतन देवेंद्र फड़नवीस ने अल्पमत की सरकार बनाई थी। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार की सरकार को सदन में बहुमत साबित करने के लिए दो हफ्ते का समय दिया था लेकिन शिवसेना की अगुवाई में कांग्रेस और एनसीपी मिलाकर बने महाविकास अघाडी गठबंधन ने राज्यपाल के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
सुप्रीम कोर्ट ने शक्ति परीक्षण कराने के लिए 27 नवंबर की तारीख मुकर्रर कर दी। मंगलवार (26 नवंबर) को अजित पवार और देवेंद्र फड़नवीस ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। अब नई सरकार का गठन गुरुवार (28 नवंबर) को होागा और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।