देवेंद्र फड़नवीस और राज ठाकरे की सुरक्षा घटाई, महाराष्ट्र सरकार ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल की वापस ली
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 11, 2021 20:11 IST2021-01-11T20:08:18+5:302021-01-11T20:11:33+5:30
महाराष्ट्र सरकारः सरकारी अधिसूचना के अनुसार फड़नवीस को अब 'जेड-प्लस' श्रेणी के बजाए 'एस्कॉर्ट के साथ वाई-प्लस श्रेणी' की सुरक्षा मिलेगी.

मनसे प्रमुख राज ठाकरे की सुरक्षा 'जेड' श्रेणी से घटा कर 'एस्कॉर्ट के साथ वाई प्लस' श्रेणी की कर दी गई है. (file photo)
मुंबईः महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़नवीस और उनके परिवार, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाइक, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे की सुरक्षा घटा दी है, वहीं भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल की सुरक्षा वापस ले ली है.
सरकार ने दो लोगों की सुरक्षा बढ़ाई है, 11 की सुरक्षा कम की गई है, 16 लोगों की सुरक्षा वापस ली गई है, वहीं 13 नए लोगों को सुरक्षा दी गई है. आठ जनवरी को जारी सरकारी अधिसूचना के अनुसार फड़नवीस को अब 'जेड-प्लस' श्रेणी के बजाए 'एस्कॉर्ट के साथ वाई-प्लस श्रेणी' की सुरक्षा मिलेगी.
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फड़नवीस और बेटी दिविजा की सुरक्षा 'एस्कॉर्ट के साथ वाई-प्लस' श्रेणी से घटा कर 'एक्स' श्रेणी कर दी गई है. उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाइक को अब 'वाई-प्लस' के बजाए 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी.
मनसे प्रमुख राज ठाकरे की सुरक्षा 'जेड' श्रेणी से घटा कर 'एस्कॉर्ट के साथ वाई प्लस' श्रेणी की कर दी गई है. राज्य विधान परिषद के अध्यक्ष रामराजे नाइक निंबालकर और राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार को 'एस्कॉर्ट के साथ वाई-प्लस और राज्य के मंत्रीगण संदीपन भूमरे, सुनील केदार, दिलीप वलसे पाटिल, अब्दुल सत्तार, विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर, राज्य विधानसभा के उप सभापति नरहरि झिरवाल को 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.
इनकी सुरक्षा वापस ली
केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे, भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे, राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल, पार्टी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार, राजकुमार बडोले, भाजपा विधायक प्रसाद लाड, राम कदम तथा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे, मुंबई कांग्रेस के पूर्व प्रमुख कृपाशंकर सिंह, पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता शोभाताई फड़नवीस.
इनकी सुरक्षा घटाई
राज्य लोकायुक्त एम.एम. टहिलियानी, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, पूर्व मंत्री आशीष शेलार
इन्हें अब मिली सुरक्षा
राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार, युवा सेना के सचिव वरुण सरदेसाई, नारायण राणे को हराने वाले शिवसेना विधायक वैभव नाइक.
इनकी सुरक्षा बढ़ाई गई
वरिष्ठ अधिवक्ता उज्ज्वल निकम, शत्रुघ्न सिन्हा.