COVID-19: BMC के वरिष्ठ अधिकारी की मौत, मुंबई में 50,000 के पार केस, शिवसेना पार्षद की कोविड-19 से गई जान
By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 9, 2020 17:02 IST2020-06-09T17:02:33+5:302020-06-09T17:02:33+5:30
देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र में कुल मामले 90,000 के पार पहुंच गया है। मुंबई में संख्या बढ़कर 50,085 है। इस बीच बीएमसी अधिकारी की मौत कोविड-19 से हो गई।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मीरा-भायंदर नगर निगम के एक शिवसेना पार्षद की मंगलवार को कोविड-19 से मृत्यु हो गई। (file photo)
मुंबईः बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने कहा कि जल आपूर्ति विभाग में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी, जिनका COVID19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट आया था। उनकी आज जान चली गई। मुंबई में कुल मामले 50,000 के पार हो गए।
मुंबई में कोरोना वायरस मामलों की संख्या सोमवार को 50,000 से अधिक हो गई और नगर में संक्रमण के 1,311 नए मामले सामने आए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी और बताया कि यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 50,085 तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या 1,702 हो गयी है।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मीरा-भायंदर नगर निगम के एक शिवसेना पार्षद की मंगलवार को कोविड-19 से मृत्यु हो गई। पार्टी के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की। पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि 55 वर्षीय पार्षद को एक सप्ताह पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और ठाणे शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार में उसकी वृद्ध मां, पत्नी और बेटा हैं। इन तीनों का भी अस्पताल में कोविड-19 के लिए इलाज हुआ और तीनों स्वस्थ हो चुके हैं। शिवसेना के सूत्रों के अनुसार, चार बार पार्षद चुने गए शिवसेना नेता शहर में वायरस के प्रकोप के दौरान बेहद सक्रिय थे और उन्होंने क्षेत्र के जरूरतमंदों की मदद की थी। इस बीच, शिवसेना नेता और ओवाला-माजीवाड़ा के विधायक प्रताप सरनाईक ने उनके निधन पर शोक जताया।
A senior official of BMC who had tested positive for #COVID19 has lost his life. He was deployed in the water supply department: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) pic.twitter.com/GSqWkCuJ1F
— ANI (@ANI) June 9, 2020
मुंबई में कुछ प्रयोगशालाएं कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट देने में 18 दिन लगाए: बीएमसी प्रमुख
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त आई एस चहल ने कहा कि मुंबई में कुछ प्रयोगशालाएं कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए नमूने की रिपोर्ट देने में 18 दिन लगाए हैं। पिछले महीने बीएमसी के आयुक्त के रूप में पदभार संभालने वाले वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि उन्हें पता चला कि 4 अप्रैल को लिए गए नमूने की रिपोर्ट 22 अप्रैल को दी गई थी। चहल ने सोमवार को एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘कुछ प्रयोगशालाएं 18 दिन बाद रिपोर्ट सौंपकर गंभीर अपराध कर रही हैं।
इसके लिए वे सजा पाने के हकदार हैं।’’ निकाय प्रमुख ने कहा कि उन्होंने ऐसी प्रयोगशालाओं को बताया कि कोरोना वायरस के लिए लिए गए नमूनों की रिपोर्ट देने में देरी की वजह स्वीकार्य नहीं है। चहल एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मैंने उन्हें स्पष्ट रूप से कहा कि यदि आप मुझे 24 घंटे में स्वैब रिपोर्ट नहीं दे सकते हैं, तो आप मुंबई में काम नहीं कर सकते। मैं 15-16 दिनों बाद आपकी रिपोर्ट स्वीकार नहीं कर सकता।’’
आयुक्त ने कहा, ‘‘हमारे पास मुंबई में 2,500 अस्पताल हैं। प्रत्येक अस्पताल को अब जांच करने के लिए अधिकृत किया गया है। हमने यहां तक कि लोगों को अपने घरों से नमूने एकत्र करने की अनुमति दी है, जो आईसीएमआर के दिशानिर्देशों के बाहर है।’’
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित 24 वर्षीय युवती की मृत्यु
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित 24 वर्षीय युवती की मृत्यु हो गई है। राज्य में अब तक इस वायरस से संक्रमित पांच लोगों की मृत्यु हुई है। रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि संस्थान में सोमवार को एक युवती की कोविड-19 और टीबी की वजह से मृत्यु हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्ग निवासी 24 वर्षीय युवती को दो जून को एम्स के नेफ्रोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया था। युवती को ल्यूपस नेफ्रेटिस, ग्रेड-4, एसएलई और टीबी का रोगी पाया गया। उन्होंने बताया कि युवती को लंबे समय से स्टिरियॉड थैरेपी प्रदान की जा रही थी। रोगी के इलाज से पूर्व उसका नमूना कोविड-19 जांच के लिए लैब भेजा गया था जहां उसमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई।
अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात युवती को कोविड-19 वार्ड के आईसीयू में भर्ती किया गया था। सोमवार शाम पांच बजे उसे कार्डियो रेस्पेरेटरी अरेस्ट हुआ। बचाव के काफी प्रयासों के बावजूद युवती की मृत्यु हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पांच लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया युवती के परिजनों को पृथक रहने के लिए कहा गया है। उसके निवास स्थान के क्षेत्र में लोगों की जांच शुरू की गई है। राज्य में सोमवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1197 हो गई थी।
इनपुट भाषा

