महाराष्ट्र : पंढरपुर उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक 33 फीसदी से अधिक मतदान

By भाषा | Updated: April 17, 2021 16:22 IST2021-04-17T16:22:06+5:302021-04-17T16:22:06+5:30

Maharashtra: More than 33 percent polling in Pandharpur by-election till 1 pm | महाराष्ट्र : पंढरपुर उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक 33 फीसदी से अधिक मतदान

महाराष्ट्र : पंढरपुर उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक 33 फीसदी से अधिक मतदान

पुणे, 17 अप्रैल महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में पंढरपुर-मंगलावेदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में शनिवार दोपहर एक बजे तक 33 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और वायरस के प्रसार पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा लागू कड़ी पाबंदियों के बीच मतदान शनिवार की सुबह सात बजे शुरू हुआ।

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दोपहर एक बजे तक मतदान प्रतिशत 33.12 फीसदी रहा और क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए सुचारू रूप से वोटिंग हो रही है।’’

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों के बाहर सैनिटाइजर रखे हुए हैं और मतदाताओं के शरीर का तापमान और ऑक्सीजन के स्तर की जांच के बाद ही उन्हें केंद्रों में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।

उपचुनाव में सीधा मुकाबला सत्तारूढ़ राकांपा और विपक्षी भाजपा के बीच है। राकांपा के विधायक भरत भाल्के की पिछले वर्ष नवंबर में कोविड-19 के कारण निधन होने के बाद इस सीट पर चुनाव कराना अनिवार्य हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: More than 33 percent polling in Pandharpur by-election till 1 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे