मनी लॉन्ड्रिंग मामला: अदालत ने नवाब मलिक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, 21 मार्च तक हिरासत में रहेंगे

By विशाल कुमार | Updated: March 7, 2022 14:11 IST2022-03-07T14:09:01+5:302022-03-07T14:11:25+5:30

मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने दक्षिण मुंबई स्थित अपने कार्यालय में करीब पांच घंटे तक पूछताछ करने के बाद 23 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था। अब वह 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे।

maharashtra money laundring case court sent nawab malik to 14 day judicial custody till 21st march | मनी लॉन्ड्रिंग मामला: अदालत ने नवाब मलिक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, 21 मार्च तक हिरासत में रहेंगे

मनी लॉन्ड्रिंग मामला: अदालत ने नवाब मलिक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, 21 मार्च तक हिरासत में रहेंगे

Highlightsमहाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हैं एनसीपी नेता नवाब मलिक।भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की गतिविधियां से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार हुए हैं।जांच एजेंसी ने उनकी और रिमांड नहीं मांगी थी जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मुंबई: मुंबई की एक विशेष अदालत ने महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक को भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहायकों की गतिविधियां से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने दक्षिण मुंबई स्थित अपने कार्यालय में करीब पांच घंटे तक पूछताछ करने के बाद 23 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था। अब वह 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता को सोमवार को ईडी की उनकी हिरासत खत्म होने पर विशेष न्यायाधीश आर एन रोकड़े के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया क्योंकि जांच एजेंसी ने उनकी और रिमांड नहीं मांगी थी।

ईडी का मामला हाल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दाऊद इब्राहिम और अन्य खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है। एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून (यूएपीए) की धाराओं के तहत आपराधिक शिकायत दर्ज की थी।

इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की उस याचिका पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था, जिसमें भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी गई है।

Web Title: maharashtra money laundring case court sent nawab malik to 14 day judicial custody till 21st march

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे