CRPF-SRPF और पुलिस अधिकारियों के लिए नागपुर में बनने जा रहा है मॉडर्न ट्रेनिंग सेंटर, खोजी जा रही है जमीन

By फहीम ख़ान | Published: September 9, 2022 03:02 PM2022-09-09T15:02:31+5:302022-09-09T15:06:38+5:30

बताया जा रहा है कि इस सेंटर के बनने के बाद यहां अत्याधुनिक ट्रेनिंग दी जाएगी। इस सेंटर को नागपुर में बनाया जाएगा।

maharashtra Modern training center going built Nagpur for SRPF CRPF state police officers | CRPF-SRPF और पुलिस अधिकारियों के लिए नागपुर में बनने जा रहा है मॉडर्न ट्रेनिंग सेंटर, खोजी जा रही है जमीन

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsलंबी दूरी की फायरिंग के लिए नागपुर में कॉमन ट्रेनिंग रेंज बनने जा रहा है। इससे एक ही जगह पर सीआरपीएफ, एसआरपीएफ और राज्य पुलिस के अधिकारियों को ट्रेनिंग मिल पाएगी।इसके लिए सरकार ने 10 करोड़ रुपयों की निधि भी मंजूर की है और सेंटर के लिए जमीन भी देखी जा रही है।

मुंबई: बढ़ते अपराध, आतंकवाद और नक्सलवाद के खतरे का मुकाबला करने के लिए सीआरपीएफ, एसआरपीएफ, एंटी नक्सल ऑपरेशन से जुड़े कमांडो दल और राज्य पुलिस के अधिकारी-जवानों को अब मॉडर्न ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से तैयार करने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए नागपुर में ही एक ‘कॉमन ट्रेनिंग सेंटर एंड लॉन्ग फायरिंग रेंज’ बनाया जा रहा है. आपको बता दें कि अभी अधिकारी-जवानों को शॉर्ट रेंज में ही फायरिंग की प्रैक्टीस करनी पड़ती है.

सेंटर के लिए खोजी जा रही है जगह

लोकमत समाचार को मिली जानकारी के अनुसार अमरावती रोड पर सुराबर्डी में स्थित मौजूदा एओटीसी सेंटर के साथ ही शहर से सटे कुछ इलाकों में इस सेंटर के लिए जगह खोजी जा रही है. विश्वसनीय जानकारी है कि इस कॉमन ट्रेनिंग सेंटर के लिए सरकार ने 10 करोड़ रुपयों की निधि भी मंजूर कर दी है.

इससे एक ही जगह पर अत्याधुनिक ट्रेनिंग कराई जाएगी उपलब्ध 

राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया है कि, इस सेंटर के बन जाने के बाद नागपुर में ही सीआरपीएफ, एसआरपीएफ, गढ़चिरोली पुलिस के एंटी नक्सल ऑपरेशन से जुड़े कमांडों दस्ते और नागपुर शहर तथा ग्रामीण पुलिस के अधिकारी, जवानों को एक ही स्थान पर अत्याधुनिक ट्रेनिंग उपलब्ध हो सकेगी. इस कॉमन सेंटर का फायदा यह भी होगा कि इन सभी दलों में समन्वय बढ़ेगा और सभी को एक स्तर की ट्रेनिंग मुहैय्या हो सकेगी.

स्पेशल फोर्स भी दी जा सकेगी ट्रेनिंग

संबंधित पुलिस अधिकारी का कहना है कि आतंकवाद के मंडराते खतरे से निपटने के लिए नई टेक्नोलॉजी और स्पेशल ट्रेनिंग की लंबे वक्त से जरूरत महसूस की जा रही है. अत्याधुनिक तरीके और सभी सुविधाओं के साथ तैयार होने वाले इस कॉमन लॉन्ग रेंज फायरिंग सेंटर की वजह से भविष्य में इस इलाके के लिए स्पेशल फोर्स को भी ट्रेनिंग दी जा सकेगी.
 

Web Title: maharashtra Modern training center going built Nagpur for SRPF CRPF state police officers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे