Maharashtra MLC Election 2022: एनसीपी नेता नवाब मलिक और अनिल देशमुख को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने रिहाई से किया इनकार
By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 20, 2022 16:16 IST2022-06-20T16:15:06+5:302022-06-20T16:16:28+5:30
Maharashtra MLC Election 2022: बंबई उच्च न्यायालय ने 17 जून को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख द्वारा विधान परिषद चुनाव में मतदान की अनुमति के अनुरोध वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया था।

एमवीए में शामिल तीनों दलों ने दो-दो प्रत्याशी खड़े किए हैं, जबकि भाजपा ने पांच उम्मीदवार उतारे हैं।
Maharashtra MLC Election 2022: राकांपा नेता नवाब मलिक और अनिल देशमुख को बड़ा झटका लगा है। उच्चतम न्यायालय ने विधान परिषद चुनाव में वोट डालने के लिए राकांपा नेताओं की रिहाई से इनकार किया है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने पार्टी नेताओं एवं विधायकों नवाब मलिक और अनिल देशमुख को महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में मत डालने के लिए जेल से अस्थायी रिहाई का अनुरोध करते हुए सोमवार को उच्चतम न्यायालय का रुख किया था।
Supreme Court declines to permit Maharashtra's former Home Minister Anil Deshmukh and cabinet minister Nawab Malik a temporary release to cast vote in the MLC polls today. Deshmukh and Malik are in judicial custody. pic.twitter.com/5fmmtOCAdC
— ANI (@ANI) June 20, 2022
विधान परिषद की 10 सीट के लिए सोमवार सुबह नौ बजे मुंबई स्थित राज्य विधानमंडल परिसर में मतदान शुरू हुआ और यह शाम चार बजे तक चलेगा। नतीजे शाम में घोषित किए जाएंगे। विधान परिषद की दस सीट के लिए कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं।
एमवीए में शामिल तीनों दलों ने दो-दो प्रत्याशी खड़े किए हैं, जबकि भाजपा ने पांच उम्मीदवार उतारे हैं। राज्य के विधायक एमएलसी चुनावों के लिए ‘निर्वाचक मंडल’ बनाते हैं। एमवीए में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस शामिल है। सदन में छोटे दलों के विधायकों और निर्दलीयों की संख्या 25 है।