मुंबई, 11 दिसंबर महाराष्ट्र में ‘इंडियन मेडिकल एसोसिएशन’ (आईएमए) से संबद्ध डॉक्टरों ने शुक्रवार को डिस्पेंसरी, ओपीडी और क्लीनिक कुछ समय के लिए बंद रखे।
केंद्र सरकार द्वारा परा स्नातक आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सर्जरी का प्रशिक्षण देने की अनुमति के विरोध में आईएमए द्वारा किए गए आह्वान के समर्थन में डॉक्टरों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
आईएमए की मांग है कि सरकार अपना फैसला रद्द करे।
संस्था के एक अधिकारी ने कहा, “महाराष्ट्र में आईएमए से संबद्ध डॉक्टरों ने आज कुछ समय के लिए अपने ओपीडी, डिस्पेंसरी और क्लीनिक बंद रखे। सरकार द्वारा परा स्नातक आयुर्वेदिक चिकित्सकों को प्रशिक्षण के बाद कुछ प्रकार की सर्जरी करने की अनुमति देने के विरोध में यह निर्णय लिया गया।”
उन्होंने कहा कि हालांकि आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं चालू रहीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।