लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र : झाड़ियों में मिली व्यक्ति की लाश, हत्या के आरोप में एक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 5, 2021 12:21 IST

Open in App

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक व्यक्ति की लाश झाड़ियों में मिलने के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में 32 वर्षीय एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। मीरा-भयंदर वसई-विरार पुलिस नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के निवासी भोलानाथ गोस्वामी के तौर पर हुई है और उसकी लाश शनिवार को पालघर के वालिव इलाके में सड़क किनारे झाड़ियों में फेंकी हुई मिली। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि गोस्वामी की गला दबाकर हत्या की गई है। मृतक यहां अपने रिश्तेदारों के घर आया था और 28 अगस्त को लापता हो गया था, जिसके बाद उसके परिवार के सदस्यों ने वालिव पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसकी तलाश करते हुए पुलिस ने विशेष सूचना के आधार पर पड़ोस के ठाणे शहर के आंबेडकर रोड से मुकेश गुप्ता नाम के एक व्यक्ति को पकड़ा था। अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान, आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह गोस्वामी को पालघर के तुलिंज इलाके में ले गया था और उसे शराब पीने के लिए दी थी। अधिकारी ने विस्तार से कुछ न बताते हुए कहा कि बाद में उसने मृतक की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ भादंसं की धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई