महाराष्ट्र: ठाणे में मोटरसाइकिलें चुराने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 11, 2021 18:52 IST2021-12-11T18:52:07+5:302021-12-11T18:52:07+5:30

महाराष्ट्र: ठाणे में मोटरसाइकिलें चुराने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
ठाणे, 11 दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे शहर के विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चुराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसके नाबालिग सहयोगी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को शहर के महागिरि इलाके में सिडको रोड से मोटरसाइकिल चोरी हुई थी, जिसके बाद ठाणे नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिये सीसीटीवी फुटेज देखी और तकनीकी सूचनाओं पर काम किया।
अधिकारी ने कहा कि अपराध के लिये हिरासत में लिये गए नाबालिग ने ठाणे नगर, श्री नगर और वागले एस्टेट थाना सीमा से मोटरसाइकिलें चुराने की बात स्वीकार की। आरोपी के पास से 2.31 लाख रुपये मूल्य के चोरी हुए वाहन बरामद हुए हैं। जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।