ठाणे, 28 नवंबर मुंबई के मानखुर्द की 14 वर्षीय एक किशोरी के साथ बलात्कार करने के आरोप में कल्याण निवासी एक व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।
मनपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने 30 अक्टूबर को किशोरी से उसकी मां को एनडीपीएस कानून मामले में जमानत दिलाने का वादा करके दोस्ती करने के बाद बलात्कार किया था।
उन्होंने कहा, ‘‘पीड़िता द्वारा शनिवार को शिकायत दर्ज कराने के बाद, व्यक्ति को भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।