Maharashtra ls Elections 2024: अल्पसंख्यकों, गैर मराठी और गैर हिंदी भाषी ने ठाकरे को दिया वोट, फड़नवीस ने कहा- मुंबई की तीन लोकसभा सीट पर...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 14, 2024 14:38 IST2024-06-14T14:37:16+5:302024-06-14T14:38:04+5:30
Maharashtra ls Elections 2024: शिवसेना (यूबीटी) ने बाल ठाकरे के लिए अधिक लोकप्रिय ‘हिंदू हृदयसम्राट’ के बजाय ‘जनाब’ का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।

file photo
Maharashtra ls Elections 2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवारों ने मुंबई की तीन लोकसभा सीट पर अल्पसंख्यकों, गैर मराठी और गैर हिंदी भाषी लोगों के वोट की बदलौत जीत दर्ज की। हाल में संपन्न आम चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) ने महानगर की छह में से तीन सीट पर जीत दर्ज की जबकि भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और कांग्रेस एक-एक निर्वाचन क्षेत्र में विजयी रहीं। फड़नवीस ने अपने भाषण में कहा, विपक्ष की जीत मराठी भाषियों या आम मुंबईकरों या पीढ़ियों से शहर में रहने वाली उत्तर भारतीय आबादी के वोटों के कारण नहीं थी। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष ने उन लोगों के वोटों से जीत हासिल की।
जिनके वास्ते शिवसेना (यूबीटी) ने बाल ठाकरे के लिए अधिक लोकप्रिय ‘हिंदू हृदयसम्राट’ के बजाय ‘जनाब’ का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। फड़नवीस ने दावा किया कि अल्पसंख्यकों का समर्थन हासिल करने के लिए पिछले छह महीनों में उद्धव ठाकरे ने अपने भाषणों की शुरुआत ‘मेरे हिंदू भाइयों और बहनों’ के साथ करना बंद कर दिया था।
लेकिन उन्होंने माना कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष की इस ‘झूठी कहानी’ से कि भाजपा संविधान बदलना चाहती है और आरक्षण समाप्त करना चाहती है, सत्तारूढ़ दल को भारी नुकसान हुआ। भाजपा ने महाराष्ट्र की 48 सीट में से 28 पर चुनाव लड़ा, लेकिन केवल नौ पर ही जीत हासिल कर सकी जबकि उसने 2019 में 23 सीट पर जीत हासिल की थी।