महाराष्ट्रः सितंबर तक दौड़ने लगेगी लोकमान्य नगर-सीताबर्डी मेट्रो, सरकार के पहले सौ दिन के एजेंडा में शामिल है प्रोजेक्ट
By संतोष ठाकुर | Updated: July 23, 2019 17:03 IST2019-07-23T17:03:18+5:302019-07-23T17:03:18+5:30
केंद्रीय शहरी विकास सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने लोकमत समाचार से विशेष बातचीत में कहा कि नागपुर एक तेजी से विकसित होता शहर है और यहां पर सार्वजनिक परिवहन को लेकर भी तेजी से कदम उठाने की जरूरत है।

File Photo
नागपुर के लोकमान्य नगर और सीताबर्डी के बीच मेट्रो आने वाले सितंबर-अक्टूबर तक दौड़ने लगेगी। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस समयावधि में हम इस लाइन पर मेट्रो का परिचालन शुरू कर दे।
उन्होंने कहा कि इस सरकार के पहले सौ दिन के एजेंडा में 21 किमी नई मेट्रो लाइन शुरू करने की योजना शामिल है। इसमें लोकमान्य नगर-सीताबर्डी के बीच 11 किमी की मेट्रो लाइन भी शामिल है। इसके अलावा महाराजा कॉलेज-थायकोडम के बीच 5.6 किमी और दिल्ली के द्वारका-नजफगढ़ के बीच 4.3 किमी की मेट्रो लाइन शामिल है।
केंद्रीय शहरी विकास सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने लोकमत समाचार से विशेष बातचीत में कहा कि नागपुर एक तेजी से विकसित होता शहर है और यहां पर सार्वजनिक परिवहन को लेकर भी तेजी से कदम उठाने की जरूरत है।
यही वजह है कि यहां पर सीताबर्डी-लोकमान्य नगर के बीच 11 किमी मेट्रो को सितंबर-अक्टूबर तक शुरू करने पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। इसमें राज्य सरकार की ओर से भी समुचित कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मेट्रो के साथ ही छोटे-मंझोले शहरों के लिए मेट्रो लाइट सेवा शुरू करने को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं। यह मेट्रो के एलिवेटेड-उपरी मार्ग से 50 प्रतिशत और अंडरग्राउंड-भूमिगत से करीब 20 प्रतिशत कम राशि पर निर्मित-परिचालित की जा सकती है। इसके तहत एक मार्ग पर एक दिशा में प्रति घंटे में 15 हजार यात्रियों का आवागमन किया जा सकेगा। हमारी योजना है कि आने वाले समय में महाराष्ट्र सहित देश के कई शहरों में मेट्रो लाइट सेवा शुरू की जाए।