लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः सीएम फडणवीस ने कहा-चुनाव पूर्व नहीं चुनाव बाद करेंगे गठबंधन?, सत्तारूढ़ महायुति के सहयोगी एकजुट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 5, 2025 17:19 IST

Maharashtra local body elections: मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। वाघमारे ने 29 नगर निगमों, 32 जिला परिषदों और 336 पंचायत समितियों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की, जहां चुनाव होने हैं।

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र में 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए चुनाव दो दिसंबर को होंगे।चुनावों की घोषणा हो चुकी है और हम चुनाव का सामना करने के लिए तैयार हैं। किसी भी परिस्थिति में हम तीनों (महायुति सहयोगी) एक साथ हैं।

पुणेः महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों से पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि सत्तारूढ़ महायुति के सहयोगी एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि भले ही चुनाव पूर्व गठबंधन न हो, लेकिन चुनाव बाद गठबंधन निश्चित है। कोल्हापुर में पत्रकारों के साथ बातचीत में फडणवीस ने कहा कि वे चुनाव का सामना करने के लिए तैयार हैं। सत्तारूढ़ महायुति में भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की राकांपा शामिल हैं। राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र में 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए चुनाव दो दिसंबर को होंगे।

और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। वाघमारे ने 29 नगर निगमों, 32 जिला परिषदों और 336 पंचायत समितियों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की, जहां चुनाव होने हैं। फडणवीस ने कहा, ‘‘चुनावों की घोषणा हो चुकी है और हम चुनाव का सामना करने के लिए तैयार हैं। महायुति के हमारे नेता अपने-अपने स्तर पर गठबंधन पर फैसला लेंगे।

लेकिन किसी भी परिस्थिति में हम तीनों (महायुति सहयोगी) एक साथ हैं। भले ही चुनाव पूर्व गठबंधन न हो, लेकिन चुनाव बाद गठबंधन जरूर होगा।’’ नगर निकाय चुनावों के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लोग सत्तारूढ़ गठबंधन का ‘‘बड़े पैमाने पर’’ समर्थन करेंगे। शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र का दौरा शुरू किया।

जहां अगस्त और सितंबर में भारी बारिश के बाद किसानों की फसल को नुकसान हुआ था। ठाकरे के दौरे के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि यह अच्छी बात है कि विपक्षी पार्टी के नेता राज्य का दौरा कर रहे हैं। फडणवीस ने कहा, ‘‘उद्धवजी पहली बार सामने आए हैं और मैं खुश हूं।’’ उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख ‘‘सिर्फ ताना मारने से आगे नहीं जा सकते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने बार-बार कहा है - मुझे विकास पर उनका एक भाषण दिखाओ और 1,000 रुपये जीतो।’’

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे द्वारा मतदाता सूची में विसंगतियों का आरोप लगाए जाने और निर्वाचन आयोग की आलोचना किए जाने पर फडणवीस ने कहा कि मनसे नेता केवल नगर निकाय चुनाव स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लेकिन उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार, चुनाव स्थगित नहीं किए जा सकते। इसलिए उन्हें निर्वाचन आयोग से वह जवाब नहीं मिलेगा जो वह चाहते हैं।’’

टॅग्स :महाराष्ट्रदेवेंद्र फड़नवीसएकनाथ शिंदेअजित पवारशिव सेनाBJPराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास