महाराष्ट्र के लाल बिहार में करेंगे सियासत, पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे ने बनाई हिन्द सेना, लड़ेंगे विधानसभा चुनाव 

By एस पी सिन्हा | Updated: April 8, 2025 16:09 IST2025-04-08T16:08:56+5:302025-04-08T16:09:40+5:30

प्रेस वार्ता के दौरान शिवदीप लांडे ने कहा कि हमारे खून के हर कतरे में ‘हिन्द’ है, इसलिए पार्टी का नाम ‘हिंद सेना’ रखा गया है।

Maharashtra Lal politics in Bihar former IPS officer Shivdeep Wamanrao Lande formed Hindu Sena will contest assembly elections | महाराष्ट्र के लाल बिहार में करेंगे सियासत, पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे ने बनाई हिन्द सेना, लड़ेंगे विधानसभा चुनाव 

file photo

Highlightsप्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी राजनीतिक पारी की घोषणा की।शिवदीप लांडे, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को ज्वाइन करेंगे।जात-पात, धर्म और वोटबैंक की राजनीति से हटकर एक साफ-सुथरी व्यवस्था देना है।

पटनाः बिहार के सिंघम के नाम से मशहूर पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे ने सियासत में कदम रखते हुए अपने दल ‘हिंद सेना’ राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया है। दरअसल, शिवदीप लांडे की सियासी पारी की काफी दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं। उन्होंने काफी पहले ही सियासत में उतरने का ऐलान किया था। लेकिन यह नहीं बताया था कि वह अपनी नई पार्टी बनाएंगे। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि शिवदीप लांडे, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को ज्वाइन करेंगे। वहीं, मंगलवार को लांडे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी राजनीतिक पारी की घोषणा की और इसी दौरान अपने राजनीतिक दल का ऐलान कर दिया। प्रेस वार्ता के दौरान शिवदीप लांडे ने कहा कि हमारे खून के हर कतरे में ‘हिन्द’ है, इसलिए पार्टी का नाम ‘हिंद सेना’ रखा गया है।

उन्होंने कहा कि मैं जब आईपीएस अधिकारी था, तब मेरी हर शुरुआत 'जय हिंद' से होती थी। इसलिए अपनी पार्टी के नाम में ‘हिंद’शब्द को शामिल किया। अब यह 'हिंद सेना' बिहार के अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने कहा कि मेरी ‘हिंद सेना पार्टी’ का उद्देश्य जात-पात, धर्म और वोटबैंक की राजनीति से हटकर एक साफ-सुथरी व्यवस्था देना है।

उन्होंने कहा कि अब बिहार को एक नया नेतृत्व चाहिए, जो ईमानदारी, ऊर्जा और विकास की बात करे, न कि जनता को पुराने नारों से बहकाए। लांडे का मानना है कि बिहार को अब पुराने नारों और खोखली राजनीति से बाहर निकलकर एक नए नेतृत्व की जरूरत है, जो मानवता, न्याय और सेवा को प्राथमिकता दे, न कि केवल भावनात्मक मुद्दों के सहारे जनता को भ्रमित करे।

शिवदीप लांडे ने पुलिसिया अंदाज में बताया कि उन्होंने क्यों राजनीति के मैदान में कदम क्यों रखा और उनका उद्देश्य क्या है? उन्होंने कहा कि युवाओं की दशा और दिशा बदलने के लिए राजनीतिक पार्टी उन्होंने बनाया है। युवाओं के लिए ही वो राजनीति में आए और युवाओं के साथ मिलकर वो आगे बढ़ेंगे।

पेपर लीक मामले में शिक्षा माफियाओं को धमकी देते हुए लांडे ने कहा कि अगर हमारी पार्टी आई तो फिर कोई पेपर लीक करके दिखा दे। सब ठीक कर दिया जाएगा। 360 डिग्री कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि बिहार के हर जिले में बुनियादी सुविधाओं की कमी है। आजादी के 75 साल बाद भी बिहार विकास से अछूता रहा है।

उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ मिलकर बिहार के हालात को बदलेंगे। शिवदीप लांडे ने कहा कि पुलिस की नौकरी से इस्तीफा देने के बाद उन्हें कई जगह से ऑफर आए। शिवदीप लांडे को राज्यसभा और मंत्री बनाने का ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री चेहरा तब बनाने का ऑफर दिया गया। लेकिन किसी ऑफर में इसलिए दिलचस्पी नहीं और युवाओं की दशा और दिशा बदलने के लिए राजनीतिक पार्टी बनाया।

वहीं उन्होंने खुद के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि उनकी पार्टी 243 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। 243 सीट पर उम्मीदवार कोई भी हो चुनाव शिवदीप लांडे ही लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जब वो पुलिस विभाग में सेवा दे रहे थे तब वो केवल एक जिला तक ही सीमित थे अन्य लोगों के भलाई के लिए वो कुछ भी नहीं कर पाते थे तब से उन्होंने ने राजनीति में आने का मन बनाया था।

वहीं अब उन्होंने ने ऑफिशियली राजनीति में एंट्री ले ली है। बता दें कि, शिवदीप पांडे मूल रूप से महाराष्ट्र के अकोला के रहने वाले हैं और यूपीएससी में सफलता मिलने के बाद उन्हें बिहार कैडर सौंपा गया था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने होमटाउन अकोला के सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल से की।

इसके बाद उन्होंने श्री संत गजानन महाराज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की। लांडे के द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद कुछ दिन पहले ही लांडे ने "रन फॉर सेल्फ" नामक एनजीओ भी शुरु किया था। जिसके तहत वो सभी जिलों में युवाओं के साथ दौड़ लगा रहे थे।

Web Title: Maharashtra Lal politics in Bihar former IPS officer Shivdeep Wamanrao Lande formed Hindu Sena will contest assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे