Maharashtra Ki Taja Khabar: नागपुर में आज कोरोना के मिले 9 नए केस, शहर में कुल संक्रमितो की संख्या हुई 72
By फहीम ख़ान | Updated: April 19, 2020 15:09 IST2020-04-19T15:09:40+5:302020-04-19T15:09:40+5:30
उल्लेखनीय है कि अब तक इस मृतक की चेन में 30 से ज्यादा लोग जुड़ने से नागपुर की ये सबसे बड़ी कोरोना चेन बन गई है.

Maharashtra Ki Taja Khabar: नागपुर में आज कोरोना के मिले 9 नए केस, शहर में कुल संक्रमितो की संख्या हुई 72
नागपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए नागपुर में लगातार रिहायशी इलाके सील किए जा रहे है. लेकिन नए पॉजीटिव मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे है. रविवार को फिर से नए 9 संक्रमित मिलने से प्रशासन में खलबली मच गई है. इसी के साथ नागपुर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 72 पर पहुंच गई है.
आज जो 9 मरीज पॉजिटिव पाए गए है इन्हें कुछ दिन पहले ही शहर के अलग अलग इलाकों में स्थित क्वारनटाइन सेंटर में रखा गया था। इन जानकारी है कि इसमे 7 पॉजीटिव मरीज शहर के सतरंजीपुरा में रहने वाले नागपुर के पहले मृतक पॉजीटिव के संपर्क में आए थे.
उल्लेखनीय है कि अब तक इस मृतक की चेन में 30 से ज्यादा लोग जुड़ने से नागपुर की ये सबसे बड़ी कोरोना चेन बन गई है. इससे पहले दिल्ली से आए एक व्यापारी से जो चेन बनी थी उसमें 11 लोग पॉजीटिव मिले थे.
रात में छुट्टी दिन में किया क्वारंटाइन
नागपुर में भले ही कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आने का सिलसिला थम नहीं रहा है लेकिन एक बात राहत भरी ये भी है कि अबतक 12 संक्रमित मरीज अस्पताल में इलाज के बाद निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद घर जा चुके है। शुक्रवार की देर रात को शहर के मोमिनपुरा के संक्रमित को अस्पताल से छुट्टी दी गयी थी लेकिन शनिवार को प्रशासन ने पुलिस की मदद से इस मरीज को फिर से क्वारनटाइन कर दिया।
क्योंकि ये मरीज छुट्टी के बाद ही स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े कर रहा था। उसने इलाके में घूमना और कार्यक्रम में शामिल होना शुरू कर दिया था। पुलिस में मनपा आयुक्त के आदेश के बाद इसपर मामला भी दर्ज किया है।