महाराष्ट्र: जयंत पाटिल ने कहा-अजित पवार को मनाने के लिए आज करूंगा अंतिम प्रयास

By भाषा | Published: November 25, 2019 03:05 PM2019-11-25T15:05:12+5:302019-11-25T15:12:00+5:30

 पाटिल ने कहा, ‘‘तीन दल-शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस तथा छोटे सहयोगी महाराष्ट्र में सरकार गठन के शिवसेना के दावे के समर्थन में आए 162 विधायकों की परेड करवाने को तैयार हैं।

Maharashtra: Jayant Patil said - today I will make a final effort to convince Ajit Pawar | महाराष्ट्र: जयंत पाटिल ने कहा-अजित पवार को मनाने के लिए आज करूंगा अंतिम प्रयास

दलों ने पत्र में लिखा, ‘‘विश्वास मत में फड़नवीस के बहुमत साबित करने में असफल होने के बाद सरकार गठन के शिवसेना के दावे पर विचार करना चाहिए।’’

Highlights शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के नेताओं ने राज्यपाल कोश्यारी को पत्र भेजकर सरकार गठन दावा किया शनिवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन में सुबह आठ बजे भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई थी। 

 शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के नेताओं ने सोमवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास एक पत्र भेजा जिसमें उन्होंने दावा किया कि राज्य में सरकार गठन के लिए उनके पास आवश्यक संख्या है। पत्र पर शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के विधायक दल के नेताओं एकनाथ शिंदे, जयंत पाटिल और बालासाहेब थोराट के हस्ताक्षर हैं। पत्र सौंपने के बाद राकांपा की राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने कहा अजीत पवार को मनाने का आज मैं अंतिम प्रयास करूंगा।’’

तीन दलों के चुनाव पश्चात बने गठबंधन ‘महा विकास अघाड़ी’ ने दावा किया कि उनके पास बहुमत है जबकि हाल में शपथ ले चुके मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के पास सरकार ग'ठन के लिए विधायकों का आवश्यक संख्या नहीं है। दलों ने पत्र में लिखा, ‘‘विश्वास मत में फड़नवीस के बहुमत साबित करने में असफल होने के बाद सरकार गठन के शिवसेना के दावे पर विचार करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने शिवसेना के दावे का समर्थन कर रहे राकांपा और कांग्रेस के विधायकों के नाम की सूची संलग्न की है। इसके अलावा कई छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों की सूची भी है जिन्होंने हमें समर्थन दिया है। सरकार गठन के लिए हमें तत्काल बुलाया जाना चाहिए।’’

 पाटिल ने कहा, ‘‘तीन दल-शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस तथा छोटे सहयोगी महाराष्ट्र में सरकार गठन के शिवसेना के दावे के समर्थन में आए 162 विधायकों की परेड करवाने को तैयार हैं।’’ उन्होंने राजभवन के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्यपाल इजाजत दें तो हम सभी 162 विधायकों को उनके सामने लाने के लिए तैयार हैं।’’ पाटिल के साथ एकनाथ शिंदे और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट भी मौजूद थे। पाटिल ने कहा कि उनके पास राकांपा के 54 विधायकों में से 51 विधायकों के हस्ताक्षर हैं। उन्होंने बताया, ‘‘अजित पवार, अण्णा बनसोडे और धर्मराव बाबा आत्राम ने पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।

बनसोडे पुणे में हैं जबकि आत्राम राकांपा के अन्य विधायकों के साथ गुरुग्राम गए हैं हालांकि उन्होंने हमें सूचित किया है कि वह पार्टी के निर्णय के साथ हैं।’’ मुंबई में शनिवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन में सुबह आठ बजे भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस को मुख्यमंत्री और राकांपा के अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई थी। 

Web Title: Maharashtra: Jayant Patil said - today I will make a final effort to convince Ajit Pawar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे