महाराष्ट्र: नक्सली का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश

By भाषा | Updated: August 13, 2021 12:22 IST2021-08-13T12:22:44+5:302021-08-13T12:22:44+5:30

Maharashtra: Instructions to ensure proper treatment of Naxalites | महाराष्ट्र: नक्सली का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश

महाराष्ट्र: नक्सली का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश

मुंबई, 13 अगस्त मुंबई की एक विशेष अदालत ने बायकला जेल अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मई 2019 में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुए विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार एक कथित महिला नक्सली को पर्याप्त चिकित्सा सहायता मुहैया कराई जाए। उस विस्फोट में 15 सुरक्षाकर्मियों और एक आम नागरिक की मौत हो गई थी।

निर्मलाकुमारी उप्पुगंती फिलहाल न्यायिक हिरासत में है और मुंबई की बायकला जेल में बंद है।

विशेष एनआईए अदालत के न्यायाधीश डी ई कोठालीकर ने बृहस्पतिवार को जेल अधीक्षक को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि उसे उचित और पर्याप्त चिकित्सा सहायता प्रदान की जाए।

अदालत ने यह निर्देश उप्पुगंती के खराब स्वास्थ्य के बारे में अभियोजन पक्ष की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट के बाद दिया है।

यह मामला एक मई, 2019 को गढ़चिरौली जिले के जम्भुलखेड़ा गांव के पास किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) के 15 सदस्यों और एक आम नागरिक की मौत से संबंधित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Instructions to ensure proper treatment of Naxalites

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे