56 करोड़ कैश, 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति, 32 किलो सोना...महाराष्ट्र में कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

By विनीत कुमार | Updated: August 11, 2022 11:20 IST2022-08-11T11:06:58+5:302022-08-11T11:20:22+5:30

महाराष्ट्र के जालना में एक कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 56 करोड़ कैश सहित 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। ये कार्रवाई आयकर विभाग द्वारा एक से आठ अगस्त तक की गई।

Maharashtra Income Tax raid at jalna businessman, around Rs 100 cr of benami property, Rs 56 cr cash seized | 56 करोड़ कैश, 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति, 32 किलो सोना...महाराष्ट्र में कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

महाराष्ट्र में बिजनेसमैन के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा (फोटो- एएनआई)

Highlightsमहाराष्ट्र के जालना में कारोबारी के घर आयकर विभाग का छापा, 56 करोड़ कैश जब्त।कैश की गिनती में अधिकारियों को 13 घंटे लग गए, 100 करोड़ के बेनामी संपत्ति का भी खुलासा।32 किलो सोना और हीरे सहित अन्य कागजात भी मिले, राज्य भर के 260 अधिकारी और कर्मचारी इस छापेमारी में शामिल थे।

जालना: महाराष्ट्र में एक कारोबारी के यहां आयकर विभाग की ओर की गई छापेमारी में भारी कैश और बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। स्टील, कपड़ा और रियल इस्टेट कारोबार से जुड़े इस बिजनेसमैन के यहां हुई छापेमारी में आयकर विभाग को 56 करोड़ रुपये कैश मिले हैं।

एक से 8 अगस्त तक चली इस कार्रवाई में कारोबारी से जुड़े 100 करोड़ के बेनामी संपत्ति का भी पर्दाफाश हुआ है। साथ ही 32 किलो सोना, पर्ल और हीरे सहित संपत्ति के कागजात मिले हैं। आयकर विभाग को जब्त कैश की गिनती में 13 घंटे लग गए।


आयकर विभाग की नासिक ब्रांच ने की कार्रवाई

छापेमारी की इस कार्रवाई को आयकर विभाग की नासिक ब्रांच ने अंजाम दिया। इसमें राज्य भर के 260 अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। आईटी के कर्मचारी पांच टीमों में बंटे हुए थे और छापेमारी में 120 से ज्यादा गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ।

कैश को सुबह 11 बजे से रात एक बजे तक जालना के स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में ले जाकर गिना गया। सामने आई जानकारी के अनुसार कारोबारी के घर से कुछ नही मिला लेकिन उसके फार्महाउस से नकदी, सोना और अन्य कागजात बरामद हुए।

वाहनों पर चिपकाए गए 'दुल्हन हम ले जाएंगे' के स्टिकर 

आयकर अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान काफी सावधानी बरती। कारोबारी और उनसे जुड़े लोगों को इस छापेमारी की तैयारी की भनक नहीं लगे, इसके लिए आयकर की टीमें बेहद सतर्क रहीं। नासिक, पुणे, ठाणे और मुंबई के अधिकारियों ने अपनी गाड़ियों पर दूल्हे और दुल्हन के नाम के स्टिकर लगाए। इसके जरिए ये दिखाने की कोशिश की गई कि यह गाड़ियां किसी बारात का हिस्सा हैं और शादी में जा रही हैं। वाहनों पर अलग-अलग 'दुल्हन हम ले जाएंगे' के स्टिकर लगाए गए थे जो अधिकारियों के लिए एक कोड वर्ड था। 

 

Web Title: Maharashtra Income Tax raid at jalna businessman, around Rs 100 cr of benami property, Rs 56 cr cash seized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे