मुंबई:महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) ने कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाकर अपना व्यक्तिगत स्कोरकार्ड चेक सकते हैं। इसके साथ ही आप रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
लगभग 14,16,371 छात्र महाराष्ट्र एचएससी 2023 के लिए उपस्थित हुए, जिसमें 12,92,468 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। कक्षा 12 के परिणामों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.25% है। इसमें लकड़कों की तुलना में लड़कियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। छात्राओं का रिजल्ट जहां 93.73% रहा तो वहीं लड़कों का परिणाम 89.14% रहा।
व्यक्तिगत स्कोरकार्ड परिणाम कैसे देखें
आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in या hscresult.mkcl.org पर जाएंएचएससी रिजल्ट 2023 पर क्लिक करेंलॉगिन क्रेडेंशियल, यानी अपना रोल नंबर, मां का नाम दर्ज करेंएक बार लॉगिन करने के बाद, सुनिश्चित करें कि आप अपने अंकों की जांच कर लेंछात्र परिणाम पृष्ठ का प्रिंटआउट भी ले लेंएचएससी कक्षा 12 के परिणाम देखने के लिए छात्रों के लिए वैकल्पिक वेबसाइटों की सूची
यदि mahresult.nic.in छात्रों के लिए सुलभ साबित नहीं हो रहा है, तो वे mahahsscboard.in, hscresult.mkcl.org, और hsc.mahresults.org.in पर भी विजिट कर ऑनलाइन अपना रिजल्ट देख सकते हैं।