Maharashtra HSC 12th Result 2025, LIVE: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) ने सोमवार को उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र (एचएससी) यानी बारहवी कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए, जिसमें 91.88 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल रहे। बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने बताया कि एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है।
लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.58 रहा, जबकि लड़कों का प्रतिशत 89.51 दर्ज किया गया। गोसावी के अनुसार, मार्च में आयोजित परीक्षा के लिए कुल 14,27,085 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 14,17,969 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 13,02,873 छात्र उत्तीर्ण हुए।
कोकण संभाग 96.74 प्रतिशत परिणाम के साथ पहले स्थान पर रहा। इसके बाद कोल्हापुर 93.64 प्रतिशत, मुंबई 92.93 प्रतिशत, छत्रपति संभाजीनगर 92.24 प्रतिशत, अमरावती 91.43 प्रतिशत, पुणे 91.32 प्रतिशत, नासिक 91.31 प्रतिशत, नागपुर 90.52 प्रतिशत और लातूर 89.46 प्रतिशत पर रहे।
विज्ञान संकाय में सबसे अधिक 97.35 प्रतिशत छात्र सफल रहे, जबकि वाणिज्य संकाय में 92.68 प्रतिशत, व्यावसायिक संकाय में 83.26 प्रतिशत और कला संकाय में 80.52 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए।