महाराष्ट्र : लातूर में रिश्वत लेने के आरोप में स्वास्थ्य अधिकारी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 9, 2021 16:45 IST2021-04-09T16:45:04+5:302021-04-09T16:45:04+5:30

Maharashtra: Health officer arrested for taking bribe in Latur | महाराष्ट्र : लातूर में रिश्वत लेने के आरोप में स्वास्थ्य अधिकारी गिरफ्तार

महाराष्ट्र : लातूर में रिश्वत लेने के आरोप में स्वास्थ्य अधिकारी गिरफ्तार

लातूर, नौ अप्रैल महाराष्ट्र भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने लातूर जिला सर्जन कार्यालय में एक सहायक अधीक्षक को 8,000 रुपये रिश्वत मांगने और रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एसीबी उपाधीक्षक मानिक बिद्रे ने बताया कि अभिमन्यु ढोंडीबा सुरवासे (51) ने उस व्यक्ति से रिश्वत मांगी जो अपने माता-पिता का करीब तीन लाख रुपये का मेडिकल बिल चाहता था।

उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने आठ अप्रैल को एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी और सुरवासे को बृहस्पतिवार शाम 8,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

उपाधीक्षक ने बताया कि सुरवासे को भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत आरोपी बनाया गया है और एमआईडीसी पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Health officer arrested for taking bribe in Latur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे