महाराष्ट्र में कोविड-19 के सर्वाधिक 47827 नए मामले, कोरोना से 202 और लोगों की मौत

By भाषा | Published: April 3, 2021 07:37 AM2021-04-03T07:37:47+5:302021-04-03T07:40:47+5:30

सीएम उद्धव ठाकरे ने आज स्पष्ट किया कि हालात लगातार खराब हो रहे हैं और यदि ऐसी ही परिस्थिति रही तो पूर्ण लॉकडाउन लगाना पड़ेगा।

Maharashtra has the highest number of 47827 new cases of Covid-19, 202 more deaths from Corona. | महाराष्ट्र में कोविड-19 के सर्वाधिक 47827 नए मामले, कोरोना से 202 और लोगों की मौत

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 24,57,494 हो गई।महाराष्ट्र में अब तक संक्रमित हुए रोगियों की कुल संख्या 29,04,076 हो गयी है।

मुंबई: महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 47,827 मामले दर्ज किये गये जो महामारी शुरू होने के बाद राज्य में किसी एक दिन का सर्वाधिक स्तर है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि संक्रमण के नये मामलों के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए रोगियों की कुल संख्या 29,04,076 हो गयी है।

राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 202 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 55,379 हो गयी है। इस बीच 24,126 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 24,57,494 हो गई।

राज्य में अभी 3,89,832 मरीजों का इलाज चल रहा है-

राज्य में अभी 3,89,832 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 84.62 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.91 प्रतिशत है। शुक्रवार को राज्य भर में 1,83,378 जांच की गईं। राज्य में अब तक कुल 2,01,58,719 जांच हो चुकी है। मुंबई शहर में कोविड-19 के 8,844 नए मामले सामने आए, जो महानगर में अब तक किसी एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं।  

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के लोगों को संबोधित किया-

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के एक बार फिर तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य के लोगों को संबोधित किया। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमें धैर्य के साथ कोरोना से लड़ना होगा। आने वाले दिनों में हम रोजाना 2.5 लाख आरटी-पीसीआर परीक्षण करने का लक्ष्य रखा हैं। यदि वर्तमान COVID-19 स्थिति बनी रहती है तो मैं लॉकडाउन लगाने से इंकार नहीं कर सकता। लोग सहमे हुए हैं।

ठोस समाधान सामने नहीं आया, तो लॉकडाउन ही इसका उपाय होगा

उद्धव ठाकरे ने आज स्पष्ट किया कि हालात लगातार खराब हो रहे हैं और यदि ऐसी ही परिस्थिति रही तो पूर्ण लॉकडाउन लगाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे संक्रमण रोकने के उपायों के संबंध में अगले दो दिन में विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करेंगे और यदि कोई ठोस समाधान सामने नहीं आया, तो लॉकडाउन ही इसका उपाय होगा।

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Maharashtra has the highest number of 47827 new cases of Covid-19, 202 more deaths from Corona.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे