मुंबई: कई बिजनेसमैन-फिल्मस्टार, भगोड़े नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के बंगलों पर चलेगा बुलडोजर

By भारती द्विवेदी | Updated: August 21, 2018 18:47 IST2018-08-21T18:47:42+5:302018-08-21T18:47:42+5:30

बता दें कि समुद्र किनारे स्थित इन बंगालों को बनाते समय सीआरजेड (तटीय विनियमन क्षेत्र) के नियमों का उल्लंघन किया गया है। 

maharashtra government to demolish nirav modi illegal bungalow in alibaug` | मुंबई: कई बिजनेसमैन-फिल्मस्टार, भगोड़े नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के बंगलों पर चलेगा बुलडोजर

मुंबई: कई बिजनेसमैन-फिल्मस्टार, भगोड़े नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के बंगलों पर चलेगा बुलडोजर

नई दिल्ली, 21 अगस्त: महाराष्ट्र सरकार रायगढ़ जिले के अलीबाग में समुद्र किनारे बने 121 अवैध बंगालों पर कार्रवाई करने जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान देश से फरार चल रहे पीएनबी लोन स्कैम के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के बंगाले के भी गिराया जाएगा। महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने रायगढ़ जिले के कलेक्टर से अलीगढ़ स्थित नीरव मोदी के बंगले पर कार्रवाई करने को कहा है। मंत्री कदम की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी, जिसमें ये फैसला लिया गया है।  

अलीबाग स्थित इन अवैध बंगलों नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, स्मिता गोदरेज, मधुकर पारेख समेत कई फिल्मी हस्तियों का बंंगला भी शामिल है। मंत्री कदम ने मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा- 'मैंने रायगढ़ कलेक्टर से नीरव मोदी के अवैध बंगले को ध्वस्त करने के लिए कहा है।'

गौरतलब है कि हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने महारष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग में समुद्र किनारे बने अवैध बंगलों पर कार्रवाई नहीं किए जाने पर जिले के अधिकारियो को कड़ी फटकार लगाई थी। इन बंगलों में पीएनबी लोन स्कैम के आरोपी नीरव मोदी भी शमिल है। हाईकोर्ट ने इस दौरान ये भी कहा था कि वो जल्द ही इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे सकती है।

दरअसल, सुरेंद्र धवले नाम के एक शख्स ने इन बंगलों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। धवले ने अपने याचिका में कहा है कि ये सारे बंगले किसानों की जमीन अवैध रूप से खरीद कर बनाए गए हैं।धवले की याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए रायगढ़ के संबंधित अधिकारियों से सीधा सवाल किया था कि नीरव मोदी के अवैध बंगले पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है? 

हाईकोर्ट के फटकार के बाद रायगढ़ के कलेक्टर ने कोर्ट में हलफनामा दायर कर नीरव मोदी के बंगले के खिलाफ कार्रवाई में आ रही दिक्कतों के बारे में बताया था। बता दें कि समुद्र किनारे स्थित इन बंगालों को बनाते समय सीआरजेड (तटीय विनियमन क्षेत्र) के नियमों का उल्लंघन किया गया है। 

Web Title: maharashtra government to demolish nirav modi illegal bungalow in alibaug`

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे