महाराष्ट्र सरकार रिपोर्ट कार्डः 48 में से 12 विभागों को 100 प्रतिशत अंक, देखें कौन आगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 1, 2025 16:54 IST2025-05-01T16:53:51+5:302025-05-01T16:54:58+5:30

Maharashtra Government Report Card: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ‘एक्स’ पर कहा कि 18 अन्य विभागों ने 100-दिवसीय अवधि में अपने लक्ष्यों का 80 प्रतिशत से अधिक हासिल किया है।

Maharashtra Government Report Card 12 out 48 departments got 100 percent marks see who is ahead | महाराष्ट्र सरकार रिपोर्ट कार्डः 48 में से 12 विभागों को 100 प्रतिशत अंक, देखें कौन आगे

file photo

Highlights100-दिवसीय कार्यक्रम निर्धारित किया था, जिसमें महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किए गए थे। आठ विभाग 60 प्रतिशत से कम लक्ष्य हासिल करने में समर्थ रहे। खनन, डेयरी विकास और रोजगार गारंटी योजना शामिल हैं।

मुंबईः महाराष्ट्र सरकार के 48 में से एक दर्जन विभागों ने अपनी 100-दिवसीय कार्य अवधि के लिए निर्धारित लक्ष्यों को 100 फीसदी प्राप्त करने की उपलब्धि हासिल की है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। पिछले वर्ष दिसंबर में मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद फडणवीस ने प्रत्येक विभाग के लिए 100-दिवसीय कार्यक्रम निर्धारित किया था, जिसमें महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किए गए थे। फडणवीस ने ‘एक्स’ पर कहा कि 18 अन्य विभागों ने 100-दिवसीय अवधि में अपने लक्ष्यों का 80 प्रतिशत से अधिक हासिल किया है।

उन्होंने कहा कि दस विभागों ने 60 से 79 प्रतिशत के बीच अपने लक्ष्यों की प्राप्त की है जबकि आठ विभाग 60 प्रतिशत से कम लक्ष्य हासिल करने में समर्थ रहे। शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने वाले विभागों में जल संसाधन, गृह, ग्रामीण विकास, पशुपालन, बंदरगाह, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, श्रम, वस्त्र, सांस्कृतिक मामले, खनन, डेयरी विकास और रोजगार गारंटी योजना शामिल हैं।

Web Title: Maharashtra Government Report Card 12 out 48 departments got 100 percent marks see who is ahead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे