महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 जांच शुल्क आधा किया

By भाषा | Updated: April 1, 2021 01:13 IST2021-04-01T01:13:12+5:302021-04-01T01:13:12+5:30

Maharashtra government halves Kovid-19 investigation fee | महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 जांच शुल्क आधा किया

महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 जांच शुल्क आधा किया

मुंबई, 31 मार्च महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के लिये आरटी - पीसीआर जांच की कीमत बुधवार को 1000 रुपये से घटा कर 500 रुपये कर दिया है। एंटीजन जांच के शुल्क में भी कमी की गयी है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसकी घोषणा की ।

महामारी की शुरूआत में आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 4500 रुपये थी और राज्य सरकार ने समय समय पर इसे कम किया।

लोक स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रदीप व्यास ने बताया कि जांच के लिये नयी दरें 500 रुपये, 600 रुपये एवं 800 रुपये निर्धारित की गयी हैं।

उन्होने बताया कि केंद्र पर जा कर नमूना देने पर जांच के लिये 500 रुपये लिए जायेंगे जबकि कोविड देखभाल केंद्र अथवा पृथक-वास केंद्र से नमूना एकत्र करने पर 600 रुपये देने होंगे और घर से नमूना लेने पर 800 रुपये शुल्क देय होगा ।

इसी प्रकार एंटी बॉडीज जांच कराने पर 250 रुपये, 300 रुपये और 400 रुपये देने होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra government halves Kovid-19 investigation fee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे