महाराष्ट्र सरकार मानव तस्करी के मामलों से निपटने के लिए विशेष अदालतों के गठन पर विचार कर रही

By भाषा | Published: September 16, 2021 07:23 PM2021-09-16T19:23:11+5:302021-09-16T19:23:11+5:30

Maharashtra government contemplating setting up special courts to deal with human trafficking cases | महाराष्ट्र सरकार मानव तस्करी के मामलों से निपटने के लिए विशेष अदालतों के गठन पर विचार कर रही

महाराष्ट्र सरकार मानव तस्करी के मामलों से निपटने के लिए विशेष अदालतों के गठन पर विचार कर रही

मुंबई, 16 सितंबर महाराष्ट्र सरकार मानव तस्करी के पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए विशेष अदालतें गठित करने पर विचार कर रही है। राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।

उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ठाकुर ने कहा कि अन्य राज्यों से मानव तस्करी की शिकायतें मिली हैं।

मंत्री ने कहा, ''हमने फैसला किया है कि हम अन्य राज्यों के साथ समन्वय करेंगे ताकि महाराष्ट्र में बचाई गई महिलाओं को सम्मान और गरिमा के साथ उनके गृह राज्यों में वापस भेजा जा सके। इसी तरह, महाराष्ट्र में बचाई गईं अन्य राज्यों की नाबालिग लड़कियों को राज्य सरकार की मनोधैर्य योजना का लाभ मिलेगा।''

उन्होंने कहा कि मानव तस्करी प्रकोष्ठ में तैनात पुलिसकर्मियों को इस बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा कि उन्हें मुक्त कराई गई महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए।

ठाकुर ने कहा कि बैठक के दौरान मानव तस्करी रोकथाम अधिनियम की धारा 22 (ए) के तहत विशेष अदालतें स्थापित करने के मुद्दे पर भी चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि बैठक में राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल, राज्य के पुलिस महानिदेशक और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra government contemplating setting up special courts to deal with human trafficking cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे