महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के मामलों में कमी के बाद ग्राम सभाओं के आयोजन को अनुमति दी

By भाषा | Updated: February 11, 2021 20:06 IST2021-02-11T20:06:55+5:302021-02-11T20:06:55+5:30

Maharashtra government allows organizing of gram sabhas after reduction in cases of Kovid-19 | महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के मामलों में कमी के बाद ग्राम सभाओं के आयोजन को अनुमति दी

महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के मामलों में कमी के बाद ग्राम सभाओं के आयोजन को अनुमति दी

मुंबई, 11 फरवरी महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुशरिफ ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में कमी के बाद ग्राम पंचायतों को ग्राम सभाओं के आयोजन की शुरुआत करने की अनुमति दे दी गई है।

आधिकारिक बयान में मंत्री के हवाले से कहा गया कि कोविड-19 के मामलों में कमी आने के साथ सरकार ने पिछले महीने ग्राम सभाएं शुरू करने की अनुमति दे दी थी, लेकिन कोरोना वायरस का नया स्वरूप सामने आने के बाद सावधानी के तौर पर अनुमति वापस ले ली गई थी।

मुशरिफ ने कहा, ‘‘कोविड-19 के मामलों में कमी आई है और (गांवों में) स्थिति सामान्य हो रही है। इसपर विचार करते हुए महामारी संबंधी दिशा-निर्देशों के पालन के साथ ग्राम सभाओं के आयोजन की अनुमति दी जा रही है।’’

बयान में कहा गया कि इस संबंध में आज एक सर्कुलर जारी किया गया।

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत अधिनियम 1959 के अनुसार एक वित्त वर्ष में कम से कम चार ग्राम सभाओं का आयोजन आवश्यक है।

हालांकि, महामारी के चलते केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश पर सभी सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लग गई थी। इस कारण राज्य में ग्राम सभाएं भी अस्थायी तौर पर स्थगित कर दी गई थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra government allows organizing of gram sabhas after reduction in cases of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे