महाराष्ट्र में भारी बारिश; बाढ़, बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत, 1,601 मकान क्षतिग्रस्त, 39 पशुओं की भी मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 23, 2023 15:13 IST2023-07-23T15:04:43+5:302023-07-23T15:13:50+5:30

नागपुर मंडल में 13 जुलाई से अब तक बाढ़ और बिजली गिरने की घटनाओं में 11 लोगों की जान चली गई। गढ़चिरौली और भंडारा में तीन-तीन, वर्धा और गोंदिया में दो-दो तथा चंद्रपुर में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Maharashtra Flood in Nagpur 11 dead due to lightning many houses damaged | महाराष्ट्र में भारी बारिश; बाढ़, बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत, 1,601 मकान क्षतिग्रस्त, 39 पशुओं की भी मौत

महाराष्ट्र में भारी बारिश; बाढ़, बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत, 1,601 मकान क्षतिग्रस्त, 39 पशुओं की भी मौत

Highlightsबारिश से नागपुर मंडल के कई हिस्सों में 875.84 हेक्टेयर कृषि भूमि पर असर पड़ा है।नागपुर मंडल में 13 जुलाई से अब तक बाढ़ और बिजली गिरने की घटनाओं में 11 लोगों की मौत हुई है।बारिश के बाद 9 पशुओं की भी मौत हो गई है।

नागपुरःमहाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। इससे वहां के हालात बेहद खराब हो चुके हैं। विदर्भ क्षेत्र के नागपुर मंडल में भारी बारिश के बाद बाढ़ और बिजली गिरने के कारण कम से कम 11 लोगों की मौत हो चुकी हैं। जबकि 1,600 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

बारिश से नागपुर मंडल के कई हिस्सों में 875.84 हेक्टेयर कृषि भूमि पर असर पड़ा है। नागपुर मंडल में नागपुर, वर्धा, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर और गढ़चिरौली जिले आते हैं। अमरावती, अकोला, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वाशिम और यवतमाल वाले विदर्भ क्षेत्र में पिछले कुछ दिन से भारी बारिश हो रही है।

नागपुर मंडल के 6 जिलों में 1,601 मकान और झोंपड़ियां क्षतिग्रस्त, 39 पशुओं की भी मौत

बता दें कि नागपुर मंडल में 13 जुलाई से अब तक बाढ़ और बिजली गिरने की घटनाओं में 11 लोगों की जान चली गई। गढ़चिरौली और भंडारा में तीन-तीन, वर्धा और गोंदिया में दो-दो तथा चंद्रपुर में एक व्यक्ति की मौत हुई है। नागपुर मंडल के छह जिलों में 1,601 मकान और झोंपड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयीं जबकि 39 पशुओं की भी मौत हो गयी। बारिश और बाढ़ से नागपुर मंडल में 875.84 हेक्टेयर कृषि भूमि पर भी असर पड़ा है।

रविवार नागपुर के कई क्षेत्रों में हुई भारी बारिश

नागपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रविवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में अकोला में 107.9 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं, यवतमाल में इस अवधि में 24 मिलीमीटर, वर्धा में 23.4 मिलीमीटर, अमरावती में 15.6 मिलीमीटर, नागपुर में 6.7 मिलीमीटर, गढ़चिरौली में 3.0 मिलीमीटर, गोंदिया में 2.2 मिलीमीटर, ब्रह्मपुरी (चंद्रपुर) में 2.4 मिलीमीटर और बुलढाणा में 2.0 मिलीमीटर बारिश हुई।

यवतमाल जिले के आनंदनगर टांडा गांव में बाढ़ में 110 लोग फंसे थे जिनको शनिवार को बताया गया। यवतमाल के कई इलाकों में रविवार को बाढ़ के पानी में कमी आई और बारिश की तीव्रता भी घटी। उधर, विदर्भ के बुलढाणा जिले में करीब 100 लोग शनिवार को संग्रामपुर तहसील के कतारगांव में सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित हुए।

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि जिले में रविवार को बाढ़ जैसी स्थिति नहीं देखी गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अमरावती जिले में भारी बारिश की संभावना है, जबकि विदर्भ के अन्य हिस्सों में बादल छाए रहने का अनुमान है।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Maharashtra Flood in Nagpur 11 dead due to lightning many houses damaged

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे