महाराष्ट्रः सीएम पद की शपथ ग्रहण करने के बाद उद्धव ठाकरे करेंगे तुरंत आयोजित कैबिनेट बैठक, लिए जा सकते हैं कई बड़े फैसले

By रामदीप मिश्रा | Updated: November 28, 2019 17:01 IST2019-11-28T16:59:32+5:302019-11-28T17:01:54+5:30

शिवसेना नेता अजित पवार ने कहा है कि शाम मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे के साथ छह मंत्री भी शपथ लेंगे। इनमें दो-दो मंत्री एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस से होंगे। अजित ने यह भी स्पष्ट किया कि वह यहां शिवाजी पार्क में होने वाले समारोह के दौरान शाम महाराष्ट्र के मंत्री के तौर पर शपथ नहीं लेंगे। 

Maharashtra first cabinet meeting of our govt will be held later today says NCP leader Jayant Patil | महाराष्ट्रः सीएम पद की शपथ ग्रहण करने के बाद उद्धव ठाकरे करेंगे तुरंत आयोजित कैबिनेट बैठक, लिए जा सकते हैं कई बड़े फैसले

File Photo

Highlightsमहाराष्ट्र में शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। आज शाम 6 बजकर 40 मिनट पर शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह होगा और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। जयंत पाटिल ने बताया है कि हमारी सरकार की पहली मीटिंग आज शाम को ही होनी है।

महाराष्ट्र में शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। आज शाम 6 बजकर 40 मिनट पर शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह होगा और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बीच शपथ ग्रहण समारोह से पहले महा विकास अघाड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साझा न्यूनतम कार्यक्रम जारी किया है। इस दौरान जयंत पाटिल ने बताया है कि हमारी सरकार की पहली मीटिंग आज शाम को ही होनी है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना नेता जयंत पाटिल ने बताया है कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद आज ही हमारी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी। 

इधर, शिवसेना नेता अजित पवार ने कहा है कि शाम मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे के साथ छह मंत्री भी शपथ लेंगे। इनमें दो-दो मंत्री एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस से होंगे। अजित ने यह भी स्पष्ट किया कि वह यहां शिवाजी पार्क में होने वाले समारोह के दौरान शाम महाराष्ट्र के मंत्री के तौर पर शपथ नहीं लेंगे। 


उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “मैं आज शपथ नहीं लूंगा। राकांपा से केवल छगन भुजबल और जयंत पाटिल मंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं, कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, इसकी महाराष्ट्र इकाई प्रमुख बालासाहेब थोराट और राज्य में मंत्री रह चुके नितिन राउत शाम में शपथ ग्रहण करेंगे। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि मंत्री पद के लिए अन्य विधायकों के नाम पर उस वक्त विचार किया जाएगा जब तीन दिसंबर के बाद कैबिनेट विस्तार होगा।

बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार बनने को लेकर पिछले एक महीने से गतिरोध बना हुआ था। किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं प्राप्त हुआ है। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने पिछले महीने हुए राज्य विधानसभा चुनाव में क्रमश: 105 और 56 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल किया था। हालांकि, शिवसेना की मुख्यमंत्री पद की मांग बीजेपी द्वारा ठुकराए जाने के बाद यह गठबंधन टूट गया। एनसीपी और कांग्रेस ने 21 अक्टूबर को हुए चुनाव में क्रमश: 54 और 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 

Web Title: Maharashtra first cabinet meeting of our govt will be held later today says NCP leader Jayant Patil

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे