महाराष्ट्र आग: अस्पताल के निदेशकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
By भाषा | Updated: April 24, 2021 00:15 IST2021-04-24T00:15:34+5:302021-04-24T00:15:34+5:30

महाराष्ट्र आग: अस्पताल के निदेशकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
मुंबई, 23 अप्रैल महाराष्ट्र में पालघर जिले के विरार में शुक्रवार तड़के एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में आग लगने से कोरोना वायरस से संक्रमित 15 मरीजों की मौत हो जाने के बाद अस्पताल के निदेशकों एवं प्रबंधन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
विरार थाने के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), धाराओं 337 और 338 (लापरवाही से काम करके मानव जीवन को खतरे में डालने) और धारा 38 (समान मकसद को आगे बढ़ाने के लिए कई लोगों द्वारा किए गए कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
चार मंजिला विजय वल्लभ अस्पताल के दूसरे तल पर स्थित आईसीयू में तड़के करीब तीन बजे आग लग गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।