महाराष्ट्र : ठाणे में बहुमंजिला इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Published: October 26, 2021 10:00 AM2021-10-26T10:00:41+5:302021-10-26T10:00:41+5:30

Maharashtra: Fire breaks out in multi-storey building in Thane, no casualties | महाराष्ट्र : ठाणे में बहुमंजिला इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र : ठाणे में बहुमंजिला इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

ठाणे, 26 अक्टूबर महाराष्ट्र के ठाणे शहर में मंगलवार सुबह एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है और लगभग 15 परिवारों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि रघुनाथ नगर स्थित इमारत की पांचवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में सुबह करीब पौने पांच बजे आग लग गई।

सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी, आरडीएमसी की एक टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि आग पर बाद में काबू पा लिया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘आग लगने की घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। इमारत में रहने वाले लगभग 15 परिवारों को एहतियात के तौर पर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।’’

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और आग बुझाने का काम जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Fire breaks out in multi-storey building in Thane, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे