महाराष्ट्र: अमरावती में रसायन कारखाने में आग, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: August 28, 2021 21:11 IST2021-08-28T21:11:24+5:302021-08-28T21:11:24+5:30

महाराष्ट्र: अमरावती में रसायन कारखाने में आग, कोई हताहत नहीं
महाराष्ट्र के अमरावती शहर में शनिवार को एक रसायन कारखाने में आग लग गई जिससे मशीनों और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बदनेरा मिनी बाइपास रोड पर एमआईडीसी इलाके में स्थित नेशनल पेस्टीसाइड्स एंड केमिकल के कारखाने में लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अमरावती नगर निगम और अन्य नगर निकायों की दमकल की 11 गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया था। उन्होंने बताया कि करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।