महाराष्ट्र: 85 लाख से अधिक के नकली नोट बरामद, तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 10, 2020 20:54 IST2020-12-10T20:54:21+5:302020-12-10T20:54:21+5:30

Maharashtra: Fake notes worth more than 85 lakhs seized, three arrested | महाराष्ट्र: 85 लाख से अधिक के नकली नोट बरामद, तीन गिरफ्तार

महाराष्ट्र: 85 लाख से अधिक के नकली नोट बरामद, तीन गिरफ्तार

ठाणे, 10 दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे शहर से पुलिस ने 85 लाख रुपये से अधिक के जाली नोट जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक (अपराध) लक्ष्मीकांत पाटिल ने बताया कि ये गिरफ्तारी ठाणे पुलिस की अपराध इकाई-वी (वागले एस्टेट) ने बुधवार शाम को की ।

उन्होंने कहा, ''हमें पुख्ता जानकारी मिली थी कि कपूरबावड़ी चौराहे पर नकली नोटों की बिक्री के लिए बुधवार शाम को कुछ लोग आ रहे थे । इस पर कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ निरीक्षक विकास घोड़के के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने जाल बिछाया और सचिन आगरे (29) को गिरफ्तार किया और उसके पास से दो-दो हजार रुपये के रूप में 85.48 लाख रुपये के नकली नोट जब्त किए।”

अधिकारी ने कहा कि आगरे से पूछताछ के दौरान उसने दो अन्य आरोपियों के नाम बताए जिन्हें बाद शहर से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान मंसूर हुसैन खान (45) और चंद्रकांत महादेव माने (45) के रूप में हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Fake notes worth more than 85 lakhs seized, three arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे