Maharashtra Election Results 2024: 'यह महाराष्ट्र की जनता का फैसला नहीं हो सकता', महायुति को प्रचंड बहुमत पाता देख बोले संजय राउत

By रुस्तम राणा | Updated: November 23, 2024 11:06 IST2024-11-23T10:54:32+5:302024-11-23T11:06:56+5:30

Maharashtra Election Results 2024: महायुति को प्रचंड बहुमत पाता देख उद्धव ठाकरे की शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने नतीजों को जनता का फैसला नहीं बताया है। शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा, "यह महाराष्ट्र की जनता का फैसला नहीं हो सकता। हम जानते हैं कि महाराष्ट्र की जनता क्या चाहती है..."

Maharashtra Election Results 2024: 'This cannot be the decision of the people of Maharashtra', said Sanjay Raut on Mahayuti winning more than half the seats | Maharashtra Election Results 2024: 'यह महाराष्ट्र की जनता का फैसला नहीं हो सकता', महायुति को प्रचंड बहुमत पाता देख बोले संजय राउत

Maharashtra Election Results 2024: 'यह महाराष्ट्र की जनता का फैसला नहीं हो सकता', महायुति को प्रचंड बहुमत पाता देख बोले संजय राउत

Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की 288 सीटों पर मतगणना जारी है। अभी तक आए रुझानों में, सत्ताधारी महायुति की वापसी होती दिख रही है। बीजेपी नेतृत्व के गठबंधन महायुति ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा (145) पार कर लिया है। महायुति को प्रचंड बहुमत पाता देख उद्धव ठाकरे की शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने नतीजों को जनता का फैसला नहीं बताया है। शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा, "यह महाराष्ट्र की जनता का फैसला नहीं हो सकता। हम जानते हैं कि महाराष्ट्र की जनता क्या चाहती है।"

अब तक आए रुझानों से यह पता चलता है कि भाजपा राज्य की 288 सीटों में 125 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जो कि सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने को तैयार है। भाजपा के बाद उनकी सहयोगी पार्टी शिंदे गुट की शिवसेना 55 सीटों पर आगे है। वहीं अजीत पवार की एनसीपी 35 सीटों पर लीड कर रही है। चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बारामती विधानसभा से NCP उम्मीदवार अजीत पवार 15,382 वोटों से आगे चल रहे हैं। जिसके मद्देनजर उनके समर्थकों ने पटाखे फोड़े।

Web Title: Maharashtra Election Results 2024: 'This cannot be the decision of the people of Maharashtra', said Sanjay Raut on Mahayuti winning more than half the seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे