महाराष्ट्र में 30 अप्रैल के बाद भी 15 दिन के लिए बढ़ सकता है लॉकडाउन, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दिए संकेत

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 28, 2021 05:07 PM2021-04-28T17:07:25+5:302021-04-28T18:30:47+5:30

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 66,358 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 895 मरीजों की मौत रिपोर्ट हुई।

Maharashtra COVID19 restrictions should be extended next 15 days Health Minister Rajesh Tope | महाराष्ट्र में 30 अप्रैल के बाद भी 15 दिन के लिए बढ़ सकता है लॉकडाउन, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दिए संकेत

महानगर में कुल मामले बढ़कर 6,35,483 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 12,920 हो गई है।

Highlightsमहाराष्ट्र में कुल मामले बढ़कर 44,10,085 हो गए हैं।वायरस के कारण अभी तक 66,179 मरीजों की मौत हो चुकी है।मुंबई में संक्रमण के 3,999 नए मामले आए और 59 संक्रमितों की मौत हो गई।

मुंबईः महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा कि राज्य में 30 अप्रैल के बाद भी 15 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की। टोपे ने कहा, ‘‘इसे (लॉकडाउन को) 15 दिनों के लिए बढ़ाया जाएगा।’’ गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने चार अप्रैल को 30 अप्रैल तक सप्ताहांत लॉकडाउन और कार्यदिवसों में रात को लोगों की आवाजाही रोकने के लिए रात्रि कर्फ्यू लगाया था।

संक्रमण के मामलों में बेतहाशा वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार ने निजी कार्यालय, सैलून, सिनेमाघर बंद करने सहित और भी कई पाबंदिया लगाई है। मौजूदा समय में सप्ताहांत लॉकडाउन शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक प्रभावी होता है। राज्य सरकार ने बाद में किराना, सब्जी की दुकानों और डेयरी को महज चार घंटे सुबह सात बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक ही खोलने कर निर्देश दिया।

18-44 वर्ष के बीच के लोगों के टीकाकरण के लिए अलग केंद्र होंगे

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि हमारे पास टीकाकरण करने के लिए सभी बुनियादी ढांचे हैं लेकिन हमारे पास पर्याप्त मात्रा में टीके नहीं हैं। सीएम विभिन्न वैक्सीन निर्माताओं से बात कर रहे हैं। 18-44 वर्ष के बीच के लोगों के टीकाकरण के लिए अलग केंद्र होंगे।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यहां मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए टोपे ने कहा कि ऐसा लगता है कि राज्य में काफी हद तक कोविड-19 की स्थिति स्थिर हो गई है लेकिन सभी सदस्यों ने इन प्रतिबंधों को बढ़ाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, “ आज (कोरोना वायरस के) 60,000 से ज्यादा मामले हैं। निश्चित रूप से कुछ स्थिरता आई है। हमने पहले पूर्वानुमान जताया था कि (दैनिक) मामले 70,000 से अधिक हो सकते हैं। लेकिन यह नहीं हुआ।” मंत्री ने कहा, “ अब मैं उम्मीद करता हूं कि और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि यह (मामलों की) चरम स्थिति हो और अब से मामलों का ग्राफ गिरना शुरू हो जाए।”

15 दिनों के लिए बढ़ाया जाएगा

टोपे ने कहा कि अगर लोग मास्क लगाएं व एक-दूसरे से दूरी के नियम का पालन करें तो मौजूदा स्थिति को काबू में लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने एक सुर में कहा है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए और अब इसे निश्चित रूप से (लॉकडाउन को) 15 दिनों के लिए बढ़ाया जाएगा।

एक बार में पांच या अधिक लोगों को जमा होने से रोकने वाले निषेधात्मक आदेश लागू हैं और गैर जरूरी गतिविधियों की इजाजत नहीं दी जा रही है। फिलहाल किराना, सब्जी की दुकानों और डेयरी को महज चार घंटे सुबह सात बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक ही खोलने की इजाजत है जबकि सामान की ‘होम डिलिवरी’ रात आठ बजे तक ही करने की इजाजत है। पिछले हफ्ते, राज्य सरकार ने प्रतिबंधों को और कड़ा कर दिया था तथा यात्रा, कार्यालयों में उपस्थिति और शादी कार्यक्रमों में शिरकत को और सीमित कर दिया है।

Web Title: Maharashtra COVID19 restrictions should be extended next 15 days Health Minister Rajesh Tope

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे