लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र में कोविड कहर, दो-चार सप्ताह में आ सकती है तीसरी लहर? टास्क फोर्स ने दी चेतावनी 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 17, 2021 18:53 IST

महाराष्ट्र कोविड-19 टास्क फोर्स ने महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका जताई है। डेल्टा प्लस नामक वायरस का नया स्वरूप सामने आया है और यह यूरोप में मार्च महीने से है। 

Open in App
ठळक मुद्देमहामारी की दूसरी लहर के दौरान 11.62 प्रतिशत मामले 20 साल से कम आयुवर्ग के लोगों में थे।पहली लहर में ऐसे मामलों की संख्या 11.31 फीसद थी।कोविड के मामलों की सर्वाधिक साप्ताहिक संक्रमण दर 21.4 प्रतिशत रही है।

मुंबई: देशभर में कोविड कहर जारी है। महाराष्ट्र कोविड-19 टास्क फोर्स ने तीसरी लहर की चेतावनी दी है।

महाराष्ट्र कोविड -19 टास्क फोर्स ने कहा है कि अगर पिछले तीन दिनों में कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का ठीक से पालन नहीं किया गया, तो दो से चार सप्ताह में कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर महाराष्ट्र या मुंबई को प्रभावित कर सकती है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में कोरोना की तैयारियों को लेकर बनाई गई टास्क फोर्स के साथ एक मीटिंग हुई।

लहर का असर 10 फीसदी बच्चों पर पड़ सकता है

महाराष्ट्र टास्क फोर्स ने यह भी कहा है कि इस लहर का असर 10 फीसदी बच्चों पर पड़ सकता है। कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में टास्क फोर्स ने यह भविष्यवाणी की। इस अवसर पर टास्क फोर्स के सदस्य, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

कोरोना की तीसरी लहर में केसों की कुल संख्या दूसरी लहर में आए कुल केसों की दोगुनी हो सकती है। साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 80 लाख तक पहुंच सकती है। राज्य में कोरोना की पहली लहर में सक्रिय मरीजों की संख्या 19 लाख बताई गई थी। दूसरी लहर में संख्या बढ़कर 40 लाख हो गई। अनुमान लगाया गया है कि 10 प्रतिशत रोगी बच्चे और किशोर हो सकते हैं।

कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का ठीक से पालन करें

टास्क फोर्स सदस्य डॉ. शशांक जोशी ने कहा कि इंग्लैंड दूसरी लहर के थमने के बाद महज चार हफ्तों में तीसरी लहर का सामना कर रहा है। नतीजतन, यदि आप सतर्क नहीं हैं और कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का ठीक से पालन नहीं करते हैं, तो वह समय आप पर आ सकता है।

 “बेकाबू भीड़ और मास्क पहनने के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर बाहर न निकलने जैसे कोरोना नियमों की अनदेखी करना बहुत चिंताजनक है। बैठक में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हालांकि मुंबई में निश्चित समय पर प्रतिबंध हैं, लोग दिन भर आते-जाते रहते हैं।"

पहली लहर में ऐसे मामलों की संख्या 11.31 फीसद

महामारी की दूसरी लहर के दौरान 11.62 प्रतिशत मामले 20 साल से कम आयुवर्ग के लोगों में थे, जबकि पहली लहर में ऐसे मामलों की संख्या 11.31 फीसद थी। उन्होंने कहा कि कोविड के मामलों की सर्वाधिक साप्ताहिक संक्रमण दर 21.4 प्रतिशत रही है, जो 4 से 10 मई के सप्ताह में दर्ज की गयी थी और तब से इस दर में 78 प्रतिशत की तीव्र गिरावट देखी गयी है।

टॅग्स :कोविड-19 इंडियामहाराष्ट्र में कोरोनाउद्धव ठाकरे सरकारमुंबईकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारत6 साल में 30 लाख से ज़्यादा लोगों को कुत्तों ने काटा, हर दिन 1,369 केस?, उपमुख्यमंत्री शिंदे ने कहा- साल 2021 से 2023 के बीच रेबीज से 30 लोगों की मौत

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान

कारोबार228 करोड़ रुपये का नुकसान, अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल और आरएचएफएल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

ज़रा हटकेशाम की सैर और दोपहिया वाहन ने 79 वर्षीय सायरा बी ताजुद्दीन मुल्ला को मारी टक्कर, पोते मोहम्मद वसीम ने हार में जीपीएस ट्रैकर लगाया था, अस्पताल में मिली दादी

ज़रा हटकेशाम की सैर और दोपहिया वाहन ने 79 वर्षीय सायरा बी ताजुद्दीन मुल्ला को मारी टक्कर, पोते मोहम्मद वसीम ने हार में जीपीएस ट्रैकर लगाया था, अस्पताल में मिली दादी

भारत अधिक खबरें

भारतबजरंग दल को बैन करो?, कांग्रेस विधायक हरिप्रसाद ने कहा- कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या और कई आपराधिक घटनाओं में शामिल

भारतवीर सावरकर के नाम पर दिए जाने वाले किसी भी पुरस्कार को स्वीकार नहीं करूंगा?, कांग्रेस सांसद शशि थरूर बोले- मेरी सहमति के बिना मेरे नाम की घोषणा करना गैरजिम्मेदाराना

भारतVIDEO: ये अनपढ़ है… लोकसभा में भड़के अखिलेश यादव, देखें वायरल वीडियो

भारतMP: मंत्री प्रतिमा बागरी के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, नाम पट्ट पर पोती कालिख

भारतआखिर हो क्या रहा है?, सदन से गायब हैं मंत्री, विधायक भास्कर जाधव ने कहा-आजकल तो कुछ भी सूचित नहीं किया जाता