महाराष्ट्र: सीएम उद्धव ठाकरे और शरद पवार की बैठक पर आया कांग्रेस का रिएक्शन, जानें मंत्री ने क्या कहा

By सुमित राय | Published: May 26, 2020 03:06 PM2020-05-26T15:06:33+5:302020-05-26T15:07:18+5:30

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शरद पवार की मुलाकात पर महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख और मंत्री बालासाहेब थोराट ने प्रतिक्रिया दी है।

Maharashtra Congress chief and Minister Balasaheb Thorat reaction on Sharad Pawar's meeting with CM Uddhav Thackeray | महाराष्ट्र: सीएम उद्धव ठाकरे और शरद पवार की बैठक पर आया कांग्रेस का रिएक्शन, जानें मंत्री ने क्या कहा

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख और बालासाहेब थोराट ने कहा कि कांग्रेस इस मीटिंग से दुखी नहीं है। (फाइल फोटो)

Highlightsबालासाहेब थोराट ने कहा कि कांग्रेस इस बैठक से दुखी नही है। उन्होंने कहा कि सभी तीनों पार्टियां हर हफ्ते बैठकें करती हैं, जहां फैसले लिए जाते हैं। शरद पवार ने सोमवार शाम को उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री में मुलाकात की थी।

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख  शरद पवार की मुलाकात के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी थी। इसके बाद इस बैठक पर महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख और मंत्री बालासाहेब थोराट ने प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि कांग्रेस इस बैठक से दुखी नही है। 

बालासाहेब थोराट से जब पूछा गया कि 'क्या कांग्रेस सीएम उद्धव ठाकरे के साथ शरद पवार की बैठक से नाखुश है?' इस पर उन्होंने कहा, "कांग्रेस दुखी नहीं है। सभी तीनों पार्टियां हर हफ्ते बैठकें करती हैं, जहां फैसले लिए जाते हैं। सभी दल एक साथ काम कर रहे हैं।"

बता दें कि शरद पवार ने सोमवार शाम को उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री में मुलाकात की थी। उद्धव ठाकरे से मुलाकात के कुछ घंट पहले एनसीपी सुप्रीमो ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मुलाकात की थी, जिसके बाद उद्धव सरकार को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगी थीं।

हालांकि बाद में शरद पवार ने साफ किया और बताया कि आखिर इस मुलाकात का एजेंडा क्या था? उन्होंने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, "हम सभी दल उद्धव सरकार के साथ हैं। मेरी मुलाकात का मुख्य उद्देश्य कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर कुछ सुझाव देना था। उद्धव सरकार के ऊपर कोई संकट नहीं है।"

उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान मैंने कोरोना से लड़ाई के बारे में अपना फीडबैक देने के साथ ही इसको रोकने की तैयारी को लेकर चर्चा की। इसके अलावा हमने लॉकडाउन छूट के बारे में भी चर्चा की। कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए विशेषज्ञ की राय के आधार पर आगे की योजना बनाने की बात हुई।

राज्यपाल से मुलाकात पर शरद पवार ने कहा था, "राज्यपाल से मेरी मुलाकात पूरी तरह से शिष्टाचार मुलाकात थी। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें उस समय से जानता हूं, जब वह उत्तराखंड के सीएम थे। मेरी मुलाकात बस शिष्टाचार मुलाकात थी। सरकार के उपर कोई संकट नहीं है।

Web Title: Maharashtra Congress chief and Minister Balasaheb Thorat reaction on Sharad Pawar's meeting with CM Uddhav Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे