महाराष्ट्र: पालघर में चक्रवात ताउते से प्रभावित लोगों को अब तक 846 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया

By भाषा | Updated: August 15, 2021 20:07 IST2021-08-15T20:07:18+5:302021-08-15T20:07:18+5:30

Maharashtra: Compensation of Rs 846 lakh has been given so far to the people affected by Cyclone Taut in Palghar | महाराष्ट्र: पालघर में चक्रवात ताउते से प्रभावित लोगों को अब तक 846 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया

महाराष्ट्र: पालघर में चक्रवात ताउते से प्रभावित लोगों को अब तक 846 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया

पालघर (महाराष्ट्र), 15 अगस्त महाराष्ट्र के पालघर जिले में चक्रवात ताउते से प्रभावित लोगों को अब तक 846.63 लाख रुपये का मुआवजा वितरित किया गया है। जिलाधिकारी ने यह जानकारी दी।

देश के पश्चिमी तट से होते हुए 17 मई की रात को गुजरात पहुंचने वाले चक्रवात ताउते से महाराष्ट्र के 10 जिले प्रभावित हुए थे।

पालघर के जिलाधिकारी मानिक गुरसाल ने कहा, '' चक्रवात में जिन 4,975 लोगों के मकानों को क्षति पहुंची थी उनके बैंक खातों में 415.43 लाख रुपये की राशि अंतरित की गई है। फसल को हुए नुकसान के लिए 3,525 किसानों को 431.20 लाख रुपये की राशि दी गई है। वहीं,14 कुक्कुट फार्म और चार दुकानदारों को भी मुआवजा दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Compensation of Rs 846 lakh has been given so far to the people affected by Cyclone Taut in Palghar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे