महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे के 76 वर्षीय ससुर माधव पाटणकर का निधन, लंबे समय से थे बीमार

By पल्लवी कुमारी | Published: June 15, 2020 12:15 PM2020-06-15T12:15:19+5:302020-06-15T12:16:24+5:30

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ससुर माधव पाटणकर कई बीमारियों से जूझ रहे थे। काफी दिनों से वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थी।

Maharashtra CM Uddhav Thackeray’s father-in-law Madhav Patankar passes away in Mumbai | महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे के 76 वर्षीय ससुर माधव पाटणकर का निधन, लंबे समय से थे बीमार

uddhav thackeray with wife Rashmi Thackeray (File Photo)

Highlightsउद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मी ठाकरे के पिता माधव पाटणकर पेशे से बिजनेसमैन थे। माधव पाटणकर का निधन मुंबई अंधेरी के क्रिटीकेयर अस्पताल में हुआ है। 

मुंबई:महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के ससुर माधव पाटणकर का सोमवार (15 जून) को एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया। चिकित्सकीय केन्द्र के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने भी 76 वर्षीय माधव पाटणकर के निधन की पुष्टि की। वह काफी समय से बीमार थे। पटनाकर की बेटी रश्मी ठाकरे मुख्यमंत्री ठाकरे की पत्नी और शिवसेना के मुखपत्र ''सामना'' की सम्पादक हैं। एक शिवसेना नेता के मुताबिक माधव पाटणकर अलग-अलग बीमारियों से जूझ रहे थे।

उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मी ठाकरे के पिता माधव पाटणकर पेशे से बिजनेसमैन थे। रिपोर्ट के मुताबिक माधव पाटणकर का निधन अंधेरी के क्रिटीकेयर अस्पताल में हुआ है। 

माधव पाटणकर के निधन पर  एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और उनके ससुर और रश्मी के पिता माधव पाटणकर का निधन हो गया है। इस दुख की घड़ी में दोनों परिवार के साथ हम सहभागी है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। 

 महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर माधव पाटणकर के निधन पर शोक प्रकट किया है।

माधव पाटणकर मुंबई के एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते थे। उनके तीन बच्चे हैं। ठाकरे की पत्नी रश्मि के अलावा उनके दो बच्चे भी मुंबई में ही रहते हैं।  उद्धव ठाकरे और रश्मि का विवाह साल 1989 में हुआ था।

Web Title: Maharashtra CM Uddhav Thackeray’s father-in-law Madhav Patankar passes away in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे