सीएम ठाकरे बोले-हमें धैर्य के साथ कोरोना से लड़ना होगा, यही हालात रहे तो लॉकडाउन से इनकार नहीं, जानें बड़ी बातें

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 2, 2021 22:09 IST2021-04-02T20:53:54+5:302021-04-02T22:09:36+5:30

पुणे में 8011 नए कोरोना के मामले सामने आए थे। ये लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना के 8000 से अधिक मामले पुणे में एक दिन में सामने आए हैं। 

Maharashtra CM Uddhav Thackeray I cannot rule out imposing a lockdown if the current COVID19 situation prevails | सीएम ठाकरे बोले-हमें धैर्य के साथ कोरोना से लड़ना होगा, यही हालात रहे तो लॉकडाउन से इनकार नहीं, जानें बड़ी बातें

महाराष्ट्र की राजधानी मुबंई में भी कोरोना ने गुरुवार को सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। (photo-ani)

Highlightsहम रोजाना 2.5 लाख आरटी-पीसीआर परीक्षण करने का लक्ष्य रखा हैं। पुणे में हालात को देखते हुए अगले 7 दिनों के लिए तमाम रेस्तरां, बार, मॉल, सिनेमा हॉल और बसों को भी बंद करने का फैसला लिया गया है।पुणे में शाम 6 बजे से अगली सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लगा रहेगा।

मुंबईः महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के एक बार फिर तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य के लोगों को संबोधित किया।

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमें धैर्य के साथ कोरोना से लड़ना होगा। आने वाले दिनों में हम रोजाना 2.5 लाख आरटी-पीसीआर परीक्षण करने का लक्ष्य रखा हैं। यदि वर्तमान COVID19 स्थिति बनी रहती है तो मैं लॉकडाउन लगाने से इंकार नहीं कर सकता। लोग सहमे हुए हैं।

लॉकडाउन ही इसका उपाय होगा

उद्धव ठाकरे ने आज स्पष्ट किया कि हालात लगातार खराब हो रहे हैं और यदि ऐसी ही परिस्थिति रही तो पूर्ण लॉकडाउन लगाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे संक्रमण रोकने के उपायों के संबंध में अगले दो दिन में विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करेंगे और यदि कोई ठोस समाधान सामने नहीं आया, तो लॉकडाउन ही इसका उपाय होगा।

सोशल मीडिया के जरिए राज्य की जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी प्राथमिकता लोगों की जान बचाने की है। कोरोना के खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर लड़ना है। यदि जनता ठान ले कि कोरोना को मात देनी ही है, तो इस महामारी को परास्त किया जा सकता है।

लॉकडाउन लगाने से राज्य की आर्थिक स्थिति खराब होगी

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन लगाने से राज्य की आर्थिक स्थिति खराब होगी, ऐसे में दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना ही महामारी के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है। दुनिया के कई देशों में संक्रमण के कारण बिगड़ते हालात और वहां लगाए गए कड़े प्रतिबंधों का जिक्र करते हुए ठाकरे ने कहा, ''लॉकडाउन कोई उपाय नहीं है, लेकिन राज्य में खराब होती परिस्थिति सवाल खड़ा कर रही है।'' 

उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अगर चौंकाने वाली दर से लगातार बढ़ते रहे तो स्वास्थ्य देखभाल की आधारभूत व्यवस्था कम पड़ सकती है। पुणे में हालात को देखते हुए अगले 7 दिनों के लिए तमाम रेस्तरां, बार, मॉल, सिनेमा हॉल और बसों को भी बंद करने का फैसला लिया गया है। धार्मिक स्थान भी बंद रहेंगे। साथ ही पुणे में शाम 6 बजे से अगली सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लगा रहेगा। 

मुंबई में कोविड-19 के अब तक के सबसे ज्यादा 8,832 मामले आए, 20 लोगों की मौत

मुंबई में शुक्रवार को कोविड-19 के 8832 मामले आए। महामारी की शुरुआत होने के बाद से एक दिन में ये सबसे ज्यादा मामले हैं। एक दिन पहले शहर में संक्रमण के 8646 मामले सामने आए थे। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि शुक्रवार को 20 मरीजों की मौत हुई जो दिसंबर 2020 के बाद सबसे अधिक संख्या है।

मुंबई में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,32,192 हो गयी है जबकि अब तक 11,724 लोगों की मौत हुई है। शहर में दो दिसंबर को संक्रमण से 20 लोगों की मौत हुई थी। कोविड-19 के कुल 44,328 नमूनों की जांच की गयी। अब तक 41,74,259 नमूनों की जांच की जा चुकी है। अस्पतालों से 5352 और मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ अब तक 3,61,043 लोग ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र: नागपुर में कोविड-19 के 4,108 नए मामले, 60 और लोगों की मौत

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में शुक्रवार को कोविड-19 के 4,108 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या यहां बढ़कर 2,33,776 हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 60 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या यहां बढ़कर 5,218 हो गई।

उन्होंने बताया कि अब तक नागपुर शहर में संक्रमण की वजह से 3,310 मरीजों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि दिन में अस्पताल से 3,214 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,87,751 हो गई। जिले में अब 40,807 मरीजों का उपचार चल रहा है।

मुंबई हवाईअड्डे पर आरटी-पीसीआर परीक्षण अब 600 रुपये में

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (सीएसएमआईए) ने आरटी पीसीआर परीक्षण की दर 30 प्रतिशत घटाकर 600 रुपये कर दी है। महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच यह कदम उठाया गया है। सीएसएमआईए ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र सरकार के ताजा निर्देशों के अनुरूप संशोधित शुल्क एक अप्रैल से प्रभावी हो गया है। बयान के अनुसार मुंबई हवाईअड्डे पर कोविड-19 जांच को इच्छुक यात्रियों के लिये आरटी-पीसीआर परीक्षण अब एक अप्रैल से 850 रुपये के बजाए 600 रुपये में होगा।

राज्य सरकार ने बुधवार को आरटी-पीसीआर , त्वरित एंटीजन और एंटीबॉडी परीक्षण, की दर में कमी की घोषणा की। इसके बाद अस्पतालों में आरटी-पीसीआर परीक्षण का शुल्क 600 रुपये लगेगा जो पहले 850 रुपये था। रैपिड एंटीजन का शुल्क 150 रुपये होगा। सीएसएमआईए ने हवाईअड्डा टर्मिनल पर आरटी-पीसीआर परीक्षण काउंटर सितंबर में स्थापित किये थे और तब से अबतक तीन लाख से अधिक परीक्षण किये जा चुके हैं।

Web Title: Maharashtra CM Uddhav Thackeray I cannot rule out imposing a lockdown if the current COVID19 situation prevails

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे