महाराष्ट्र के सीएम ठाकरे और शिवसेना ने ऐसे लोगों से गठबंधन किया जिनके झंडे में ‘चांद- सितारे’ हैं: शेलार

By भाषा | Updated: February 3, 2020 20:36 IST2020-02-03T20:36:19+5:302020-02-03T20:36:19+5:30

आधा चांद और पांच सितारे इस्लाम के प्रतीक हैं जिनका अर्थ प्रगति, रोशनी और ज्ञान से है। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के सोमवार के संस्करण में प्रकाशित ठाकरे के साक्षात्कार पर शेलार टिप्पणी कर रहे थे। साक्षात्कार में ठाकरे ने दावा किया कि वह भाजपा से चांद- तारे नहीं मांग रहे थे बल्कि मुख्यमंत्री के कार्यकाल के बराबर बंटवारे के ‘‘वादे’’ को पूरा करने के लिए कह रहे थे।

Maharashtra CM Thackeray and Shiv Sena combine with people who have 'moon-stars' in their flag: Shelar | महाराष्ट्र के सीएम ठाकरे और शिवसेना ने ऐसे लोगों से गठबंधन किया जिनके झंडे में ‘चांद- सितारे’ हैं: शेलार

मैंने उन्हें लोकसभा चुनावों से पहले बनी सहमति के बारे में याद दिलाया।

Highlightsठाकरे ने सामना में कहा, ‘‘जो वादे किए जाते हैं उन्हें पूरा किया जाना चाहिए।वादा तोड़ने पर उदासी और गुस्सा होता है और फिर मेरे पास कोई विकल्प नहीं था।

महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता आशीष शेलार ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी शिवसेना ने उन लोगों के साथ गठजोड़ किया है जिनके झंडों में ‘‘चांद और सितारे’’ हैं।

आधा चांद और पांच सितारे इस्लाम के प्रतीक हैं जिनका अर्थ प्रगति, रोशनी और ज्ञान से है। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के सोमवार के संस्करण में प्रकाशित ठाकरे के साक्षात्कार पर शेलार टिप्पणी कर रहे थे। साक्षात्कार में ठाकरे ने दावा किया कि वह भाजपा से चांद- तारे नहीं मांग रहे थे बल्कि मुख्यमंत्री के कार्यकाल के बराबर बंटवारे के ‘‘वादे’’ को पूरा करने के लिए कह रहे थे।

ठाकरे ने सामना में कहा, ‘‘जो वादे किए जाते हैं उन्हें पूरा किया जाना चाहिए। वादा तोड़ने पर उदासी और गुस्सा होता है और फिर मेरे पास कोई विकल्प नहीं था। मुझे नहीं पता कि भाजपा निराशा से उबरी है या नहीं। मैंने कौन सी बड़ी चीज मांगी थी... चांद या तारे?

मैंने उन्हें लोकसभा चुनावों से पहले बनी सहमति के बारे में याद दिलाया।’’ पलटवार करते हुए शेलार ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि उन्होंने चांद मांगा था या नहीं। लेकिन लगता है कि वे (शिवसेना) उन लोगों के साथ बैठे हैं जिनके झंडे पर चांद सितारे हैं।’’ शेलार ने यह भी कहा कि शिवसेना में काफी संख्या में ऐसे विधायक हैं जो दूसरे दलों से आए हैं। 

Web Title: Maharashtra CM Thackeray and Shiv Sena combine with people who have 'moon-stars' in their flag: Shelar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे